G20 Summit Delhi: जी-20 शिखर सम्मेलन में नई दिल्ली डिक्लेरेशन को मंजूरी, एस जयशंकर बोले, 'हमारे लिए हमारी संस्कृति, परंपरा...'
G20 Summit India: जी-20 शिखर सम्मेलन में नई दिल्ली डिक्लेरेशन को मंजूरी को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता दी गई है.
G20 Summit 2023: जी-20 शिखर सम्मेलन में नई दिल्ली डिक्लेरेशन को मंजूरी को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता दी गई है. इसके अलावा वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर भी पर जोर दिया गया है.
विदेश मंत्री ने कहा, "यह हमारे लिए हमारी संस्कृति, परंपरा और विरासत को दर्शाने का एक अवसर है. जी-20 ने भारत को विश्व के लिए तैयार करने और विश्व को भारत के लिए तैयार करने में योगदान दिया है." उन्होंने मीडिया को बताया कि सभी नेताओं ने हर तरह के आतंकवाद की निंदा की और माना कि यह अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक है.
उन्होंने कहा, "आज नेता जिस घोषणा पर सहमत हुए हैं, वह मजबूत, टिकाऊ, संतुलित और समावेशी विकास को बढ़ावा देने पर केंद्रित है. यह सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स की प्रगति में तेजी लाने का प्रयास करता है और इसके लिए एक एक्शन प्लान भी बनाया गया है." उन्होंने कहा कि यह एक स्थायी भविष्य के लिए ग्रीन डेवलपमेंट पैक्ट की परिकल्पना करता है.
'चुनौतीपूर्ण समय में ली जी 20 की अध्यक्षता'
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डिक्लेरशन को लेकर कहा, "हमने भू-राजनीतिक तनाव के चुनौतीपूर्ण समय में जी 20 की प्रेसिडेंसी ली. आज मैं विश्वास के साथ कह सकती हूं कि हमने जो कहा वह करके दिखाया." उन्होंने कहा कि डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) को G20 फाइनेंशियल इंक्लूजन एक्शन प्लान (FIAP) में भी इंटिग्रेट गया है, जो 2024 और 2026 के बीच चलेगा.
एमडीबी को मजबूत करने की जरूरत
मल्टी डेवलपमेंट बैंक (MDB) पर फाइनेंस ट्रैक की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इसका उद्देश्य 21वीं सदी में साझा वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए एमडीबी को मजबूत करने पर केंद्रित है. इसके लिए एमडीबी को ज्यादा प्रभावी बनाने पर सहमति जरूरी है, क्योंकि दुनिया भर में विकास की डिमांड काफी अधिक है, इसलिए इन संस्थानों को बेहतर और बड़ा बनाना होगा. यह विकासशील देशों के प्रतिनिधित्व और उनकी आवाज को बढ़ाने में भी योगदान देगा.
100 प्रतिशत आम सहमति बनी
इससे पहले डिक्लेरेशन को ऐतिहासिक बताते हुए जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने शनिवार (9 सितंबर) को कहा कि भारत को मजबूत, सतत, संतुलित और समावेशी विकास की गति बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए सभी विकासात्मक और भू-राजनीतिक मुद्दों पर 100 प्रतिशत आम सहमति मिली है.
Historical & Path breaking #G20 Declaration with 100% consensus on all developmental and geo-political issues. The new geopolitical paras are a powerful call for Planet, People, Peace and Prosperity in todays world . Demonstrates PM @narendramodi leadership in today’s world.
— Amitabh Kant (@amitabhk87) September 9, 2023
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि नई दिल्ली जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की घोषणा पर आम सहमति बन गई है और इसे अपनाने की घोषणा की गई है. सोशल मीडिया अकाउंट पर कांत ने आगे कहा कि भारत जी20 प्रेसिडेंसी के इतिहास में सबसे महत्वाकांक्षी रहा है. हमने पिछली प्रेसीडेंसी की तुलना में मूल कार्य को दोगुने से भी अधिक कर दिया है.
यह भी पढ़ें- G20 Summit 2023: जी-20 समिट में नई दिल्ली के घोषणापत्र को मिली मंजूरी, पीएम मोदी ने कहा थैंक्यू