G20 Summit: 8 से 10 सितंबर, दिल्ली बंद: नोएडा से दिल्ली, गुरुग्राम से गाज़ियाबाद, फरीदाबाद से सोनीपत, एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन कैसे जाएं
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक जी20 समिट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को प्रशासन ने नियंत्रित क्षेत्र घोषित किया जाएगा.
![G20 Summit: 8 से 10 सितंबर, दिल्ली बंद: नोएडा से दिल्ली, गुरुग्राम से गाज़ियाबाद, फरीदाबाद से सोनीपत, एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन कैसे जाएं G20 summit how to commute Railway stations Airport During G20 Summit in india VVIP zone restrictions G20 Summit: 8 से 10 सितंबर, दिल्ली बंद: नोएडा से दिल्ली, गुरुग्राम से गाज़ियाबाद, फरीदाबाद से सोनीपत, एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन कैसे जाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/05/3139a1a33875d4238919967fb44b6f511693903309197315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
G20 Summit In India: देश में 8 से 10 सितंबर (तीन दिनों) तक जी20 समिट का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी वजह से राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली जिले को प्रशासन ने नियंत्रित क्षेत्र घोषित किया है. इस वजह से दिल्ली पुलिस ने इस नियंत्रित क्षेत्र की तरफ जाने वाले कई रास्तों सेवाओं और वहां की सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया है.
जो लोग राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे जुड़े क्षेत्रों में रहते हैं उनके लिए इन तीन दिनों में क्या प्रतिबंध रहेंगे हम आपको उनके बारे में विस्तार से बताएंगे. मसलन जी 20 की बैठक के दौरान, नियंत्रित क्षेत्र में ऑफिस, दुकानों, गाड़ी की पार्किंग, डीटीसी डीपो को बंद रखने का फैसला किया गया है.
वीआईपी मूवमेंट के दौरान बंद किए जाएंगे मेट्रो स्टेशन
यदि कोई व्यक्ति नोएडा से दिल्ली जाना चाहता है तो वह नई दिल्ली के नियंत्रित क्षेत्र से मेट्रो का इस्तेमाल करते हुए जा सकता है लेकिन उसको नियंत्रित जाने से बचना होगा क्योंकि वीआईपी मूवमेंट के दौरान मेट्रो स्टेशन बंद करा दिए जाएंगे. यदि आप दिल्ली में रहते हैं तो नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन जाने के लिए आपको अपनी टिकट और उसकी वैलिड आइडेंटिटी साथ रखनी होगी.
यदि आप गाजियाबाद से गुरुग्राम जा रहे हैं तो आप नोएडा के रास्ते ओखला होते हुए रिंग रोड का इस्तेमाल करके गुरुग्राम के लिए निकल सकते हैं. हालांकि इस प्रक्रिया में आपकी उस तरफ जाने वाली कुल दूरी बढ़ सकती है. गाजियाबाद से गुरुग्राम जाने के लिए नई दिल्ली के नियंत्रित क्षेत्र से जाने से बचना चाहिए. वहीं फरीदाबाद से सोनिपत जाने के लिए भी आपको बाहरी रिंग रोड का इस्तेमाल करते हुए जाना चाहिए. यानी अपनी यात्रा के दौरान दिल्ली में और विशेषकर सड़क मार्ग से राजधानी दिल्ली में प्रवेश करने से जहां तक हो सके बचने की कोशिश करें.
मेट्रो सेवाओं पर क्या असर होगा?
नियंत्रित क्षेत्र के इतर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं निर्बाध रूप से चालू रहेंगी. ऐसे में यदि आप मेट्रो के जरिए नोएडा से दिल्ली, गुरुग्राम से गाजियाबाद जाना चाहते हैं तो अंतिम स्टेशन जहां तक मेट्रो अपनी सेवाएं देती है वहां तक आप जा सकते हैं. इन सेवाओं पर कोई रोक-टोक नहीं है. कोई प्रतिबंध नहीं है.
एयरपोर्ट सेवाओं पर क्या दिशा-निर्देश हैं?
मेट्रो के जरिए दिल्ली एयरपोर्ट पर जाया जा सकता है वहां सेवाओं पर कोई प्रतिबंध नहीं है. अगर आप सड़क मार्ग से जा रहे हैं तो आप अपने साथ प्लेन की टिकट और अपना राष्ट्रीय आईडी कार्ड जरूर रखें. क्योंकि सुरक्षा पॉइंट पर आपको टिकट और यह कॉर्ड सुरक्षा एजेंसियों को दिखाना पड़ सकता है. साथ ही यदि आप सड़क मार्ग से जा रहे हैं तो अपनी यात्रा के समय से काफी पहले निकलें क्योंकि वीआईपी मूवमेंट के कारण ट्रैफिक रोके जाने की वजह से जाम लग सकता है और आपको एयरपोर्ट पहुंचने में देरी हो सकती है.
जी20 के दौरान राजधानी दिल्ली में क्या-क्या प्रतिबंधित है?
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान नई दिल्ली जिले में दवाओं को छोड़कर सभी ऑनलाइन डिलीवरी सेवाओं पर रोक रहेगी. विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) एस. एस. यादव ने बताया ‘आवश्यक सेवाएं जैसे डाक और चिकित्सा सेवाएं की दिल्ली में अनुमति होगी. जिले में वाणिज्यिक गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी. ऑनलाइन डिलीवरी सेवाओं की अनुमति नहीं होगी लेकिन दवाओं की डिलीवरी की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं के लिए दी गई वैध अनुमतियों का सम्मान किया जाएगा.'
ये भी पढ़ें: G20 डिनर के निमंत्रण पत्र पर बवाल, कांग्रेस ने 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' पर जताई आपत्ति, बीजेपी बोली- इतनी नफरत क्यों?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)