G20 Summit India: बेंगलुरु में जी20 की पहली फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की मीटिंग का हुआ आयोजन, कई अहम मुद्दों पर चर्चा
G20 Summit: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात की और भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान मिलकर काम करने पर विचारों का आदान-प्रदान किया.
G20 Summit In India: भारत को एक दिसंबर को जी20 अध्यक्ष पद मिलने के बाद तमाम देशों का व्यापक समर्थन मिल रहा है. इस बीच शुक्रवार (16 दिसंबर) को बेंगलुरु (Bengaluru) में पहली फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप (Framework Working Group) की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में भारत समेत जी20 देशों के तमाम प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
इससे पहले भी भारतीय अध्यक्षता में पहली G20 वित्त और सेंट्रल बैंक डेप्युटी बैठक का आयोजन 13-14 दिसंबर को बेंगलुरु में किया गया था. इस बैठक में बैठक में जी20 सदस्य देशों, आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों सहित 160 से ज्याद विदेशी प्रतिनिधियों ने भाग लिया था. यह भारतीय की अध्यक्षता के तहत G20 वित्त ट्रैक की शुरुआत का प्रतीक थी.
पहले सत्र में इन चुनौतियों पर हुई चर्चा?
इस बैठक का एजेंडा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए दृष्टिकोण और जी20 थीम को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया था. बैठक का आयोजन विभिन्न कार्यक्षेत्रों में 2023 के लिए भारत की जी20 वित्त ट्रैक प्राथमिकताओं पर जी20 सदस्यों के विचार जानने के मकसद से किया गया था. वैश्विक अर्थव्यवस्था और फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की प्राथमिकताओं पर पहले सत्र के दौरान, जी20 सदस्यों ने वैश्विक मुद्रास्फीति, खाद्य और ऊर्जा असुरक्षा और जलवायु परिवर्तन के व्यापक आर्थिक प्रभावों सहित वैश्विक आर्थिक चुनौतियों पर चर्चा की गई.
कुल मिलाकर, बैठक में 2023 के लिए भारत के जी20 फाइनेंस ट्रैक एजेंडे की प्रस्तावित प्राथमिकताओं पर व्यापक समर्थन देखा गया. भारतीय जी20 प्रेसीडेंसी के दौरान विकास को वित्त और केंद्रीय बैंक के प्रतिनिधियों की ओर से रखे गए विचारों पर अमल करके उसे मजबूत किया जाएगा. माना जा रहा है कि इस प्रकार की चर्चा पहली G20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक का मार्ग प्रशस्त करेंगी, जो 23-25 फरवरी को बेंगलुरु और कर्नाटक में आयोजित की जाएंगी.
UN प्रमुख से मिले विदेश मंत्री
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार (15 दिसंबर) को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात की और भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान मिलकर काम करने पर विचारों का आदान-प्रदान किया. भारत ने आधिकारिक तौर पर एक दिसंबर को जी 20 की अध्यक्षता ग्रहण की. जी20, दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी मंच है. इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं.
इसे भी पढेंः-
UNSC: 'हम एक और 9/11 या 26/11 नहीं होने दे सकते', UNSC में बोले एस जयशंकर, चीन-पाक पर वार