G20 Summit 2023: जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली में भारी बारिश के कारण होने वाले जलभराव और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए आईटीपीओ और राजघाट पर विशेष रूप से अहमदाबाद से मंगाए गए चार हैवी ड्यूटी मोबाइल डी-वॉटरिंग ट्रक तैनात किए गए हैं. 


हाल ही में जुलाई में आई बाढ़ की वजह से राजघाट और आईटीपीओ के आसपास का क्षेत्र जलमग्न हो गया था. ऐसी ही किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए उच्च क्षमता वाले सक्शन पंपों से लैस इन वाहनों को गुजरात से दिल्ली फायर सर्विसेज के जरिए लाया गया है. 


उपराज्यपाल ने तैनात वाहनों का किया निरीक्षण 


दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना ने जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले समीक्षा बैठकों के दौरान, जी-20 आयोजन स्थल और  उसके आसपास में कार्यक्रम के दौरान भारी बारिश के कारण होने वाले जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए एक व्यापक योजना बनाने पर जोर दिया था. रविवार को उपराज्यपाल ने प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी.के. मिश्रा के साथ आईटीपीओ में तैनात इन वाहनों का निरीक्षण किया.


लगातार 24 घंटे तक काम करेंगे खास ट्रक


ऐसे दो-दो वाहन राजघाट और आईटीपीओ पर तैनात किए गए हैं और इन्हें आवश्यकता के अनुसार कहीं भी ले जाया जा सकता है. इनमें से प्रत्येक वाहन 15 मीटर के दायरे से 10,000 लीटर प्रति मिनट की दर से तीव्र गति से पानी खींचने में सक्षम है. एक बार पूरी तरह से ईंधन भरने के बाद ये वाहन लगातार 24 घंटे तक चल सकते हैं.


ये डीजल से चलने वाले वाहन 1500 आरपीएम पर 60 बीएचपी क्षमता के बीएस-VI इंजन से लैस हैं और उत्सर्जन और ध्वनि प्रदूषण दोनों मामलों में कम प्रदूषण करते हैं. यह मशीनें 7m पर 85 डीबीए की ध्वनि उत्पन्न करते है. LG दफ्तर से मिली जानकारी के मुताबिक भविष्य में दिल्ली अग्निशमन सेवा स्थायी आधार पर ऐसे वाहनों की खरीद करेगी.


यह भी पढ़े- Reasi Encounter: जम्मू-कश्मीर के रियासी में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, दो जवान जख्मी