G20 Summit: PM मोदी ने कहा- भारत 2022 के आखिर तक कोरोना वैक्सीन की 5 बिलियन डोज़ तैयार कर लेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली के रोम में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान कहा कि भारत साल 2022 के अंत तक पांच बिलियन (पांच सौ करोड़) कोरोना वैक्सीन की डोज़ का उत्पादन करने के लिए तैयार है.
PM Moid In G20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली के रोम में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान कहा कि भारत साल 2022 के अंत तक पांच बिलियन (पांच सौ करोड़) कोरोना वैक्सीन की डोज़ का उत्पादन करने के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री के बयान का हवाला देते हुए विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रंगला ने कहा कि वैक्सीन की डोज़ बड़े स्तर पर दुनिया के लिए उपलब्ध रहेंगी.
विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने बताया कि जी-20 सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत के योगदान को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के ‘एक धरती, एक स्वास्थ्य’ दृष्टिकोण के बारे में बात की. जी20 के सत्र में पीएम मोदी ने लचीली वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला की जरूरत पर जोर दिया और भारत के कड़े आर्थिक सुधारों पर चर्चा की.
पीएम मोदी ने भारत को आर्थिक सुधार, आपूर्ति श्रृंखला विविधीकरण में अपना भागीदार बनाने के लिए जी-20 देशों को आमंत्रित किया. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि हम अगले साल के अंत तक टीके की पांच अरब से अधिक खुराक का उत्पादन करने के लिए तैयार हैं, यह न केवल हमारे लिए बल्कि दुनिया के लिए उपलब्ध होगा."
विदेश सचिव श्रृंगला ने बताया कि पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि हमें विश्वास है कि डब्ल्यूएचओ द्वारा कोवैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी से हमारे लिए अन्य देशों की मदद करने की प्रक्रिया आसान हो जाएगी.
इटली के पीएम से मिले मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोम में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति ने हिंदी में ट्वीट किया, "हम भारत के साथ पर्यावरण,स्वास्थ्य और नव परिवर्तन के लिए समान महत्वाकांक्षाओं को साझा करते हैं. हम ठोस परिणामों की दिशा में मिलकर काम करना जारी रखेंगे, खासकर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में."
IND vs NZ: शमी को निशाना बनाए जाने पर विराट कोहली का पहला बयान आया सामने, जानिए क्या कहा