हैमबर्ग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल की अपनी तीन दिनी ऐतिहासिक यात्रा पूरी करने के बाद जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जर्मनी के हैमबर्ग शहर पहुंच गए हैं. मोदी हैम्बर्ग में सात-आठ जुलाई को जर्मनी की मेजबानी में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर-सम्मेलन में शिरकत करेंगे. इस साल की थीम शेपिंग एन इंटर-कनेक्टिड वर्ल्ड है.


विश्व के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे मोदी


प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए हैम्बर्ग पहुंच गए. शिखर सम्मेलन के जरिए अहम बहुपक्षीय और द्विपक्षीय वार्ता होंगी. मोदी सम्मेलन के इतर ब्रिक्स देश ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के नेताओं की बैठक में भाग लेंगे. वह वहां विश्व के कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे.


 

ट्रंप और पुतिन जैसे बड़े नेताओं से होगी मोदी की मुलाकात

इजरायल से पीएम मोदी को विदा करने के लिए वहां के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू खुद हवाई अड्डे आये थे. पीएम को रिसीव करने के लिए भी नेतन्याहू हवाई अड्डे पहुंचे थे, अब सबकी नजर जी-20 सम्मेलन में है, जहां पीएम की मुलाकात ट्रंप और पुतिन जैसे बड़े नेताओं के साथ होने वाली है.


चीन ने कहा- मोदी से नहीं मिलेंगे शी जिनपिंग


जी-20 सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी मौजूद होंगे. चीन के साथ भारत की तनातनी के बीच चीन की मीडिया के हवाले से खबर आई कि जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में होने जा रहे जी-20 देशों के सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात को रद्द कर दिया गया है.


इस खबर के आने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने मुलाकात को रद्द करने या कैंसिल करने की खबर को गलत बताया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति शी और प्रधानमंत्री मोदी के बीच कोई मुलाकात तय ही नहीं थी.