G20 summit: प्रधानमंत्री मोदी 29 से 31 अक्टूबर तक इटली दौरे पर रहेंगे, G20 शिखर सम्मेलन में करेंगे शिरकत
Italy G20 summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली में 30 और 31 अक्टूबर को होने वाले जी 20 शिखर सम्मेल में शिरकत करेंगे.
Italy G20 summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 से 31 अक्टूबर तक इटली के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो वहां 30 और 31 अक्टूबर को होने वाले जी 20 शिखर सम्मेल में शिरकत करेंगे. इटली के बाद पीएम मोदी यूके जाएंगे और स्कॉटलैंड के ग्लासगो में होने वाले कॉप 26 क्लाइमेट सम्मेलन में शामिल होंगे. इस दौरान मोदी यूके के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन से द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे.
स्कॉटलैंड के ग्लासगो में कॉप 26 की बैठक
स्कॉटलैंड के ग्लासगो में ब्रिटेन की मेजबानी में 31 अक्टूबर से 12 नवंबर तक होने जा रहे कॉप 26 (पक्षकारों के सम्मेलन) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शरीक होने की सरकार ने पुष्टि की है. विदेश सचिव ने संयुक्त राष्ट्र से जुड़े राष्ट्रीय प्रतिबद्धता योगदान (एनडीसी) को पूरा करने में भारत की जलवायु कार्रवाई को रेखांकित किया.
श्रृंगला ने लंदन में इंडिया ग्लोबल फोरम को गुरुवार को नई दिल्ली से डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम शायद एकमात्र जी 20 देश हैं जिसने अपने एनडीसी लक्ष्य को पूरा किया है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इन महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को हासिल करने के लिए विकासशील देशों को जलवायु वित्त, हरित प्रौद्योगिकी की जरूरत होगी. हमें ऐसे वादों की जरूरत है जो उम्मीद के मुताबिक हो और निंरतर वित्त मुहैया कराने वाले हो.’’