G-20 शिखर सम्मेलन में रूस और चीन के राष्ट्रपति के शामिल नहीं होने पर क्या बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर
S Jaishankar: देश में जी-20 शिखर सम्मेलन होने वाला है. इस बार समिट की अध्यक्षता भारत कर रहा है. ऐसे में कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं.
![G-20 शिखर सम्मेलन में रूस और चीन के राष्ट्रपति के शामिल नहीं होने पर क्या बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर G20 Summit S Jaishankar reaction on Russia China President not attending programme G-20 शिखर सम्मेलन में रूस और चीन के राष्ट्रपति के शामिल नहीं होने पर क्या बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/06/3b6f0b469c8c56aff42c1452b7d9dbb11693977792700426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
S Jaishankar On China-Russia: भारत में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में दुनियाभर के नेता दिल्ली का रुख करने वाले हैं. इन सब के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्र व्लादिमीर पुतिन इस समिट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. इसको लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि कुछ कारणों की वजह से प्रमुख नहीं आ पाते हैं उनकी जगह उस देश के प्रतिनिधि अपनी बात रखते हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि G20 में अलग-अलग समय पर कुछ ऐसे राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री रहे हैं जिन्होंने कुछ कारणवश न आने का फैसला किया है लेकिन उस अवसर पर जो भी उस देश का प्रतिनिधि होता है, वह अपने देश और उसकी स्थिति को सामने रखता है. मुझे लगता है कि हर कोई बहुत गंभीरता के साथ आ रहा है."
उन्होंने आगे कहा, “समिट में कौन आ रहा है, कौन नहीं आ रहा है ये नहीं आ रहा. मुझे लगता है कि कोई भी देश अपनी स्थिति को दुनिया के सामने रखने की कोशिश करेगा. मुझे लगता है कि इंतजार करना चाहिए और देखना चाहिए कि वास्तव में बातचीत में क्या होता है.”
#WATCH मुझे लगता है कि G20 में अलग-अलग समय पर कुछ ऐसे राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री रहे हैं जिन्होंने कुछ कारणवश न आने का फैसला किया है। लेकिन उस अवसर पर जो भी उस देश का प्रतिनिधि होता है, वह अपने देश और उसकी स्थिति को सामने रखता है। मुझे लगता है कि हर कोई बहुत गंभीरता के साथ आ रहा… pic.twitter.com/JongjzlE2O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2023
याद रखा जाएगा भारत में होने वाला जी-20 शिखर सम्मेलन
इससे पहले दूरदर्शन डायलॉग में बोलेत हुए कहा था, “आखिरी में देशों का प्रतिनिधित्व वही शख्स करता है जिसे चुना गया है. इसलिए प्रतिनिधित्व का स्तर किसी देश की स्थिति का अंतिम निर्धारक नहीं बनता है. इसलिए मैं कहूंगा कि इस बात पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय कि किस देश ने किस स्तर पर आना चुना, असली मुद्दा ये है कि जब वो आते हैं तो वे क्या स्थिति लेते हैं. इस जी-20 को हम इसके नतीजों के लिए याद रखेंगे.”
ये भी पढ़ें: भारत नाम पर विवाद को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- विरोध करने वाले पढ़ें संविधान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)