G20 Success Celebration Highlights: बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म, जी-20 की सफलता पर अभिनंदन प्रस्ताव पास
G20 Summit 2023 Success Highlights: दिल्ली में 9 से 10 सितंबर तक जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस समिट को एक बेहद सफल कार्यक्रम के रूप में देखा जा रहा है.
मध्य प्रदेश की सभी हारी हुई सीटों पर चर्चा हुई है. केंद्रीय चुनाव समिति ने करीब 36 सीटों पर मुहर लगाई है. ये सभी पिछले चुनाव में हारी हुई सीटें हैं. कभी भी उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी हो सकती है.
मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है.
मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया गया. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत CEC सदस्य और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मौजूद हैं.
बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड ने जी-20 की सफलता पर प्रधानमंत्री के अभिनंदन में प्रस्ताव पास किया.
मध्य प्रदेश के टिकटों को लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, बीडी शर्मा समेत चुनाव समिति के सभी सदस्य मौजूद हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचे. पार्टी के शीर्ष नेताओं ने उनका स्वागत किया.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनाव पर पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले पीएम मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचे.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनाव पर पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचे. कुछ ही देर में पीएम मोदी भी पहुंच जाएंगे.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मेरे परिवारजनों के लिए कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. दोनों ही राज्यों के चौतरफा विकास के लिए केंद्र सरकार निरंतर प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है. इसी कड़ी में कल कई बड़ी परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण का सौभाग्य मिलेगा. इससे यहां रहने वाले लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि के नए-नए द्वार खुलेंगे.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनाव पर पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे.
दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में पीएम मोदी के आगमन से पहले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मैं पीएम मोदी और तिरंगे को सलाम करता हूं.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनाव पर पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले भाजपा नेता राजनाथ सिंह दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचे.
बीजेपी कार्यकर्ता दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में पीएम मोदी के आने का इंतजार कर रहे हैं. जी20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद पीएम पहली बार पार्टी मुख्यालय का दौरा करेंगे. पीएम आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनाव पर पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भी शामिल होंगे.
बीजेपी मुख्यालय पर जी-20 की सफलता को लेकर जश्न मनाया जाएगा. कुछ देर में पीएम मोदी मुख्यालय पहुंचने वाले हैं.
ये नेता बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं- बीडी शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय, हर्षवर्धन, शिवराज सिंह, फग्गन कुलस्ते, देवेन्द्र फडणवीस, भूपेन्द्र यादव, वीरेंद्र सचदेव, अश्विनी वैष्णव, नरेंद्र तोमर.
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक को लेकर मध्य प्रदेश के कई नेता मुख्यालय पहुंच गए हैं. इसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केलाश विजवर्गीय है. इस साल के आखिर में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव है.
नई दिल्ली में शनिवार (9 सितंबर) और रविवार (10 सितंबर) को हुए जी-20 समिट के सफल आयोजन को लेकर पीएम मोदी के स्वागत के लिए पोस्टर लगाए गए हैं. इसमें लिखा हुआ कि मोदी है तो मुमकिन है.
जी-20 के सफल आयोजन का जश्न मनाते हुए बीजेपी पीएम मोदी का स्वागत करेगी. बीजेपी मुख्यालय पर पीएम मोदी का छोटा रोड शो भी होगा.
बैकग्राउंड
G20 Success Celebration Live: भारत की अध्यक्षता में जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन पर बीजेपी की ओर से पीएम मोदी का स्वागत किया जाएगा. कुछ देर में दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक है. पीएम मोदी भी इस बैठक में हिस्सा लेने पहुंचेंगे. इस दौरान पार्टी उनता जोरदार स्वागत करेगी. साथ ही मुख्यालय के पास रोड शो भी होगा.
दिल्ली में 9 से 10 सितंबर तक जी-20 समिट का आयोजन किया गया था. जिसमें दुनिया के शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया. इस सम्मेलन के बाद पीएम मोदी का पार्टी कार्यालय का ये पहला दौरा होगा. इस शिखर सम्मेलन को एक बेहद सफल कार्यक्रम के रूप में देखा जा रहा है और इसके लिए विश्व के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना भी की है.
बीजेपी अक्सर अपने राजनीतिक संवाद में मोदी के नेतृत्व की वैश्विक मान्यता और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के बढ़े हुए कद को प्रमुखता से उठाती रही है. यह एक ऐसा मुद्दा है जो जी-20 की बैठक के बाद पार्टी नेताओं की ओर से और भी प्रमुखता से उठाया जा सकता है.
आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श करने के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक लिए होगी. पीएममोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता सीईसी के सदस्य हैं. सूत्रों का कहना है कि सीईसी में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय किए जा सकते हैं.
इससे पहले सीईसी ने पिछले महीने बैठक की थी और मध्य प्रदेश में 39 सीटों और छत्तीसगढ़ के लिए 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. अपनी परंपरा से हटते हुए बीजेपी ने इस बार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने से काफी पहले ही अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शुरू कर दी है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -