G7 Summit 2024 Live: जियोर्जिया मेलोनी से मिले पीएम मोदी, इटली की प्रधानमंत्री ने नमस्ते से किया स्वागत
G7 Summit in Italy Updates: जी7 सात देशों का समूह है, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी, कनाडा और जापान शामिल हैं. इस साल जी7 का 50वां शिखर सम्मेलन आयोजित हो रहा है.
LIVE
Background
G7 Meeting Live Updates: इटली में 'ग्रुप ऑफ सेवन' या कहें जी7 देशों की बैठक हो रही है. इस बार जी7 शिखर सम्मेलन का आयोजन 13 से 15 जून तक है. इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली पहुंच चुके हैं. शिखर सम्मेलन के दौरान भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्यसागरीय क्षेत्र जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगा. इस सम्मेलन में यूक्रेन में चल रहे भीषण युद्ध और गाजा के संघर्ष का मुद्दा छाया रहने वाला है.
पीएम मोदी के जी7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्र में भाग लेने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, इटली के जॉर्जिया मेलोनी सहित कई विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की संभावना है. वह इन देशों के साथ रक्षा और व्यापार जैसे मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं. इटली रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि आउटरीच सत्र में ग्लोबल साउथ के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा. भारत खुद को ग्लोबल साउथ की आवाज बनाना चाहता है.
लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी की यह पहली विदेश यात्रा है. इटली के अपुलिया क्षेत्र के बोर्गो एग्नाजिया के आलीशान रिसॉर्ट में होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन में वैश्विक मुद्दों के साथ-साथ द्विपक्षीय मुद्दों को भी जगह दी जाएगी. जी7 में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी, कनाडा और जापान शामिल हैं. इटली जी7 (सात देशों के समूह) शिखर सम्मेलन की वर्तमान में अध्यक्षता और मेजबानी कर रहा है.
इटली ने अपनी अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय प्रणाली की रक्षा करने पर जोर दिया है. इटली के अनुसार, यूक्रेन के खिलाफ रूस के आक्रामक युद्ध ने उसके सिद्धांतों को कमजोर कर दिया है और दुनिया भर में कई संकटों के साथ बढ़ती अस्थिरता को जन्म दिया है. उसका कहना है कि जी7 मध्य पूर्व में संघर्ष और वैश्विक एजेंडे के लिए इसके परिणामों को समान महत्व देगा.
भारत के अलावा इटली ने अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के 11 विकासशील देशों के नेताओं को शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है. हालांकि, यूरोपीय संघ जी7 का सदस्य नहीं है, लेकिन यह वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेता है.
G7 Summit 2024: जियोर्जिया मेलोनी से मिले पीएम मोदी
इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. दोनों नेताओं ने हाथ जोड़कर एक दूसरे का अभिवादन किया. इस दौरान दोनों ने गुफ्तगू भी किया.
#WATCH | Italy: Prime Minister of Italy Giorgia Meloni receives Prime Minister Narendra Modi as India participates as an 'Outreach nation' in G7 Summit pic.twitter.com/Sqna3AEu9X
— ANI (@ANI) June 14, 2024
G7 Summit 2024: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिले पीएम मोदी
G7 शिखर सम्मेलन के बैनर तले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय बैठक की. रूस-यूक्रेन जंग के बीच दोनों नेताओं की मुलाकात हो रही है.
VIDEO | PM Modi holds bilateral meeting with Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy on the sidelines of G7 Summit in Apulia, Italy.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 14, 2024
(Source: Third Party) pic.twitter.com/gIEnOzJiG9
G7 Summit 2024: ब्रिटेन के ऋषि सुनक से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G7 शिखर सम्मेलन से अलग ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बैठक की. दोनों नेता गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे से गले मिले.
#WATCH | Italy: Prime Minister Narendra Modi holds a bilateral meeting with UK PM Rishi Sunak in Apulia, on the sidelines of G7 Summit.
— ANI (@ANI) June 14, 2024
The two leaders share a hug as they meet. pic.twitter.com/X5ZFi7379l
G7 Summit 2024: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बैठक की. दोनों नेताओं ने हाथ मिलाकर और गले लगाकर एक दूसरे को स्वागत किया.
#WATCH | Italy: Prime Minister Narendra Modi holds a bilateral meeting with French President Emmanuel Macron in Apulia, on the sidelines of G7 Summit.
— ANI (@ANI) June 14, 2024
The two leaders share a hug as they meet. pic.twitter.com/oCEOD3XQhT
G7 Summit 2024: जी7 के लिए भारत क्यों खास है?
विकसित देशों के इस संगठन के लिए भारत बेहद ही अहम देश है. इसकी कई वजहें हैं, जिसमें दुनिया में भारत की बढ़ रही ताकत भी शामिल है. भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश भी भारत है. पीएम मोदी की दमदार नीतियों की वजह से भी भारत जी7 के लिए खास देश है. इसके अलावा भारत को वैश्विक राजनीति में नई पहचान मिली है, जबकि पश्चिमी देशों के साथ उसका तालमेल भी बढ़ता जा रहा है.