G7 Summit: रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पीएम मोदी और वोलोदिमीर जेलेंस्की पहली बार मिले, किन मुद्दों पर हुई बात?
PM Modi Meets Volodymyr Zelenskyy: पीएम नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की जापान में मिले. दोनों नेता पहले कई बार फोन पर बात कर चुके हैं.
![G7 Summit: रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पीएम मोदी और वोलोदिमीर जेलेंस्की पहली बार मिले, किन मुद्दों पर हुई बात? G7 Summit In Japan PM Modi Meet Ukraine President Volodymyr Zelenskyy: G7 Summit: रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पीएम मोदी और वोलोदिमीर जेलेंस्की पहली बार मिले, किन मुद्दों पर हुई बात?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/20/5af4fc4d6e572de86604d73bcf98f3dc1684576486138528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Meets Volodymyr Zelenskyy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन को लेकर जापान के हिरोशिमा के दौरे पर हैं. इसी बीच शनिवार (20 मई) को हिरोशिमा में जी7 शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई.
इस दौरान पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर जेलेंस्की से कहा कि यह हमारे लिए मानवीय मूल्यों का मुद्दा है. इसके समाधान के लिए भारत और निजी रूप से हमसे जो कुछ हो सकता है वे हम अवश्य करेंगे. दोनों नेताओं के बीच पिछले साल फरवरी में शुरू हुई रूस-यूक्रेन लड़ाई के बाद पहली मुलाकातृ है.
पीएम मोदी का कार्यक्रम
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच मुलाकात दोनों देशों के वरिष्ठ राजनयिकों के बीच कई बैठकों के बाद हुई है. बता दें कि यूक्रेन की प्रथम उप विदेश मंत्री एमिन झापरोवा ने पिछले महीने ही भारत का दौरा किया था.
दरअसल पीएम मोदी शुक्रवार (19 मई) देशों (जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया) की छह-दिवसीय यात्रा पर हिरोशिमा रवाना हुए. वह यहां जी7 शिखर सम्मेलन के तीन सत्रों में हिस्सा लेंगे. साथ ही वह यहां कई वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.
यूक्रेन ने क्या कहा था?
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की भी जी7 शिखर बैठक में हिस्सा लेने के लिए जापान के निमंत्रण पर आए हुए हैं, जो इस शक्तिशाली समूह की अभी अध्यक्षता कर रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद के सचिव ओलेक्सी डेनिलोव ने कहा कि जेलेंस्की शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि वहां महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय होंगे, ऐसे में वहां अपने हितों की रक्षा के लिए उनकी मौजूदगी जरूरी होगी.
PM @narendramodi held talks with President @ZelenskyyUa during the G-7 Summit in Hiroshima. pic.twitter.com/tEk3hWku7a
— PMO India (@PMOIndia) May 20, 2023
जेलेंस्की ने पीएम मोदी को लिखा था लेटर
यूक्रेन की प्रथम उप विदेश मंत्री एमिन झापरोवा ने पिछले महीने भारत का दौरा किया था. यह यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमला शुरू होने के बाद किसी प्रमुख यूक्रेनी नेता की हिंदुस्तान की पहला दौरा था. झापरोवा ने इस दौरान विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को एक पत्र सौंपा था. यह चिट्ठी जेलेंस्की ने पीएम मोदी के नाम लिखा था.
यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद से मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके यूक्रेनी समकक्ष जेलेंस्की से फोन पर कई बार बात कर चुके हैं. पिछले साल चार अक्टूबर को जेलेंस्की से फोन पर हुई बातचीत में मोदी ने कहा था कि यूक्रेन संकट का कोई सैन्य समाधान नहीं हो सकता है और भारत शांति स्थापना के किसी भी प्रयास में सहयोग देने के लिए तैयार है.
हिंदुस्तान ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की अभी तक निंदा नहीं की है. इसने हमेशा कहा है कि वार्ता और कूटनीति के जरिये इस संकट का समाधान निकाला जाना चाहिए. ऐसे में देखना होगा कि इस बार पीएम मोदी और जेलेंस्की में क्या बात होती है?
ये भी पढ़ें- जापान में PM मोदी का दबदबा, दोस्तों से महा-मुलाकात, G7 समिट में दिखा भारत का जलवा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)