Michael Moussa Adamo Deis: सेंट्रल अफ्रीकी देश गैबॉन के विदेश मंत्री माइकल मौसा एडमो का निधन हो गया है. उनके निधन पर भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शोक जताया है. एस जयशंकर ने एक ट्वीट करके कहा, "गैबॉन के विदेश मंत्री और भारत के मित्र माइकल मौसा एडमो के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. इस असामयिक निधन पर उनके परिवार और गैबान सरकार के प्रति संवेदना."


जानकारी के मुताबिक, माइकल मौसा एडमो को कैबिनेट बैठक के दौरान हार्ट अटैक आया था. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गैबॉन के राष्ट्रपति अली बोंगो ओडिम्बा ने उनके निधन की पुष्टि की है. उन्होंने एक ट्वीट करके उन्हें एक महान राजनयिक और एक वफादार दोस्त बताया. 


गैबॉन के राष्ट्रपति ने लिखा, "हमारे विदेश मंत्री माइकल मौसा एडमो आज चले गए. वह एक बहुत महान राजनयिक, एक सच्चे राजनेता थे. मेरे लिए वह सबसे पहले एक वफादार मित्र थे, जिन पर मैं हमेशा भरोसा कर सकता था. यह गैबॉन के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. #RIP"






अमेरिक की उप सचिव ने जताया शोक


अमेरिक की राज्य उप सचिव वेंडी आर. सरमन ने भी शोक जताया. उन्होंने कहा, "गैबॉन के विदेश मंत्री माइकल मौसा एडमो के अचानक निधन की खबर सुनकर मुझे बेहद दुख हुआ है. वह एक दयालु और मददगार नेता थे, जो अपने देश की सेवा के लिए प्रतिबद्ध थे. मेरे विचार और प्रार्थना उनके परिवार और गैबॉन के लोगों के साथ हैं."


 






'उनकी सलाह की कमी खलेगी'


मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने भी कहा कि वह अपनी दोस्ती और उनकी सलाह को याद किया करेंगे. मालदीव के विदेश मंत्री ने ट्विटर पर लिखा, "गैबॉन के विदेश मंत्री और मेरे प्रिय मित्र माइकल मौसा एडमो के असामयिक निधन के बारे में सुनकर हैरान और बेहद दुखी हूं. उनके परिवार और प्रियजनों और गैबॉन सरकार के लिए इस नुकसान के प्रति मेरी गहरी संवेदना. मुझे उनकी दोस्ती और समझदारी भरी सलाह की कमी खलेगी.'


माइकल मौसा एडमो का जीवन परिचय


मौसा एडमो का जन्म 1961 में उत्तरपूर्वी शहर मकोकोउ में हुआ था. उन्होंने एक राष्ट्रीय टेलीविजन ब्रॉडकास्टर के रूप में अपना करियर शुरू किया. अल जज़ीरा के अनुसार, 2000 में वह रक्षा मंत्री के रूप में बोंगो के प्रमुख बने. मौसा एडमो ने 2009 में अपने पिता ओमर बोंगो ओंडिम्बा की मौत के बाद बोंगो के विशेष सलाहकार के रूप में कार्य किया.


ये भी पढ़ें-Jammu Kashmir Blast: बम धमाके से दहला जम्मू का नरवाल इलाका, 30 मिनट के गैप पर हुए दो विस्फोट, 7 घायल