‘अंतरिक्ष यात्री पंख’ को सीने पर लगाकर गगनयान में उड़ान भरेंगे एस्ट्रोनॉट्स, ISRO ने बताई खासियत
ISRO News: इसरो के मिशन गगनयान के लिए 4 अंतरिक्षयात्रियों के नाम की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है. उन्होंने अंतरिक्ष यात्रियों के सीने पर लगाए जाने वाले बैच का भी अनावरण किया.

ISRO News: अंतरिक्ष के अनंत रहस्यों की खोज के लिए भारत के पहले मानव मिशन गगनयान को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. मंगलवार (27 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां एक तरफ अंतरिक्ष में जाने वाले 4 यात्रियों के नामों का ऐलान किया, वहीं भारतीय एस्ट्रोनॉट लोगो "अंतरिक्ष यात्री पंख" का भी अनावरण किया.
पीएम मोदी ने घोषणा की कि ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्ण नायर, अंगद प्रताप, अजीत कृष्णन और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला गगनयान मिशन के लिए नामित अंतरिक्ष यात्री हैं. उन्होंने इन चारों को "अंतरिक्ष यात्री पंख" भी दिए.
क्या है अंतरिक्ष यात्री पंख की खासियत?
इसरो ने इस लोगो को एक्स पर शेयर किया, जो बेहद खास है. पीले रंग में फैले पंख के बीच में इसरो का लोगो नजर आया. बाईं ओर हिंदी में गगनयान और दाएं ओर अंग्रेजी में गगनयान लिखा है. लोगो को हिंदी में "अंतरिक्ष यात्री पंख" नाम दिया गया है.
सीने पर स्पेशल बैच लगाएंगे अंतरिक्ष यात्री
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की ओर से एक्स पोस्ट में बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय अंतरिक्ष यात्री लोगो का अनावरण किया और वायु सेना से जुड़े चारों अंतरिक्ष यात्रियों को "अंतरिक्ष यात्री पंख" से सम्मानित किया है. गगनयान में जाने वाले अंतरिक्ष यात्री इस बैच को सीने पर लगाएंगे.
Hon'ble PM unveiled the Indian Astronaut Logo and awarded the 'अंतरिक्ष यात्री पंख' to the four #IAF Astronauts.
— ISRO InSight (@ISROSight) February 27, 2024
Astronauts will wear this badge on their chests. #ISRO #GaganyaanMission pic.twitter.com/FGmSGjRVBg
'टाइम भी हमारा, काउंटडाउन भी हमारा'
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम के पास थुंबा में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) का मंगलवार को दौरा किया. उन्होंने इस दौरान भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की तीन प्रमुख अंतरिक्ष बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने वीएसएससी में अंतरिक्ष यात्रियों के नामों का ऐलान किया जो फिलहाल ट्रेनिंग ले रहे हैं. नरेंद्र मोदी ने इस मिशन की सराहना करते हुए कहा कि 40 वर्ष के बाद कोई भारतीय अंतरिक्ष में जाने वाला है. इस बार Time भी हमारा है, Countdown भी हमारा है, Rocket भी हमारा है.
दरअसल, इसरो का लक्ष्य साल 2025 तक स्पेस में इन चारों भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने का है, इसी मिशन का नाम गगनयान है. जिन चार अंतरिक्षयात्रियों के नाम की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है वे फिलहाल ट्रेनिंग ले रहे हैं और अंतरिक्ष की परिस्थितियों के अनुकूल खुद को तैयार कर रहे हैं. भारत की इस महत्वाकांक्षी मिशन पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं.
ये भी पढ़ें:जमात-ए-इस्लामी पर केंद्र सरकार ने 5 साल के लिए बढ़ाया बैन, गृह मंत्री अमित शाह ने बताया ये कारण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

