नई दिल्ली: सचिन पायलट के बगावती सुर अपनाने के बाद विरोधियों को कांग्रेस की गहलोत सरकार पर चुटकी लेने मौका मिल गया है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को कहा कि राजस्थान में शासन ‘‘ऑटो पायलट’’ मोड में चल रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री ‘‘पायलट का पीछा करने में व्यस्त हैं.’’


पायलट की आड़ में केंद्रीय मंत्री ने कसा तंज


केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने एक ट्वीट में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार पर तंज कसा, ‘‘कांग्रेस की चारों इकाइयों (संगठन, युवा कांग्रेस, सेवा दल और छात्र संगठन) के अध्यक्ष और कार्यकर्ता अपनी ही सरकार के खिलाफ हो गए. कांग्रेस का संगठन, कांग्रेस की सरकार, फिर भी भाजपा कसूरवार.’’





रूठे पायलट को मनाने की कवायद नाकाम

गौरतलब है कि कांग्रेस ने सचिन पायलट को राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री पद से हटा दिया है. रूठे पायलट को मनाने की कांग्रेस आलाकमान की कवायद के बाद पार्टी ने उन्हें जिम्मेदारियों से मुक्त करने का फैसला किया. सुलह कराने के लिए विधायक दल की बैठक में सचिन पायलट और उनके गुट के विधायकों को शामिल होने का न्यौता दिया गया था. मगर सचिन पायलट झुकने को तैयार नहीं हुए. जिसके बाद पायलट और उनके साथ गए सरकार के दो मंत्रियों विश्वेंद्र सिंह एवं रमेश मीणा को भी पदों से तत्काल हटाने का फैसला लिया गया. पार्टी की तरफ से कड़ी कार्रवाई के बाद फिलहाल सचिन ने अपना पत्ता नहीं खोला है. माना जा रहा है कि आज अपने सियासी सफर से जुड़े अगले पड़ाव का पायलट ऐलान कर सकते हैं.


अठावले ने किया राजस्थान में सरकार गिरने का दावा, कहा-महाराष्ट्र में भी गठबंधन लंबे समय तक नहीं चलेगा


सचिन पायलट की तारीफ करने के बाद संजय झा को कांग्रेस से निलंबित किया गया