Punjab Election 2022: जैसे-जैसे पंजाब चुनावों की तारीख नजदीक आ रही है बीजेपी और अमरिंदर सिंह के बीच के गठबंधन की तस्वीर कुछ हद तक साफ होने लगी है. पंजाब चुनावों को लेकर बन रहे इस गठबंधन में बीजेपी जहां बड़े भाई की भूमिका में नजर आएगी तो वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी छोटे भाई की भूमिका में.
इस गठबंधन में आने वाले दिनों में सुखदेव सिंह ढींडसा भी शामिल हो सकते हैं और आगामी विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी के उम्मीदवार भी इस गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतर सकते हैं. आज शाम पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी पंजाब प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत से मिलने उनके घर पहुंचे.
बंद कमरे में करीब 1 घंटे तक मुलाकात चली और इस 1 घंटे की मुलाकात के बाद जब दोनों ही नेता बाहर निकले तो कुछ इस तरीके से दोनों ने गले मिलकर एक दूसरे के साथ मीडिया के सामने तस्वीरें भी खिंचवाई. इस मुलाकात के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह और गजेंद्र सिंह शेखावत दोनों ने ही मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखी.
अमरिंदर सिंह ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया
इसी दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत ने आधिकारिक तौर पर इस बात का ऐलान किया कि पंजाब में बीजेपी अमरिंदर सिंह की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी बीजेपी के साथ मिलकर पूरे ज़ोर शोर से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ हुई इस मुलाकात के कुछ ही देर बाद सुखदेव सिंह ढींडसा भी बीजेपी पंजाब प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत से मिलने उनके निवास पहुंच गए.
इससे एक तस्वीर और साफ हो गई कि आगामी कुछ दिनों के अंदर कैप्टन और बीजेपी के गठबंधन में सुखदेव सिंह ढींढसा का तीसरा चेहरा भी शामिल हो सकता है. हालांकि सूत्रों की माने तो इस गठबंधन में बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में ही नजर आएगी. यानि की 117 सीटों पर होने वाले चुनाव में बीजेपी सबसे अधिक 70 से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतार सकती है तो वहीं अमरिंदर सिंह की पार्टी को छोटे भाई का दर्जा देते हुए चुनाव लड़ने के लिए सीटें दी जाएंगी. इसके साथ ही सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी के लिए भी गठबंधन में शामिल होने के साथ ही कुछ सीटों पर उम्मीदवार उतारने की रणनीति पर काम किया जाएगा.