नए मंत्री बनें गजेंद्र सिंह इस सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी के मामले में ओबामा से हैं आगे!
रविवार को केंद्र सरकार में मंत्री पद पाने वाले गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कोरा ब्लॉग पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को पीछे छोड़ दिया है.
नई दिल्लीः सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्मों पर भारत के नेता छाये हुए हैं. रविवार को केंद्र सरकार में मंत्री पद पाने वाले गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अब कोरा ब्लॉग पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को पीछे छोड़ दिया है. शेखावत के कोरा पर 55600 फॉलोअर्स हैं जो कि ओबामा से ज्यादा हैं.
अपने समर्थकों के बीच 'गज्जू बना' के नाम से लोकप्रिय शेखावत राजस्थान के जोधपुर से लोकसभा सदस्य हैं. वह संसद की वित्त मामलों की स्थायी समिति के सदस्य और फेलोशिप समिति के अध्यक्ष हैं.
भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव शेखावत किसानों के रोल मॉडल हैं. वे टेक्नोलॉजी के अच्छे जानकार भी हैं.
शेखावत को ऐसे समय पर मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है जब अगले साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
आरएसएस की आर्थिक शाखा स्वदेशी जागरण मंच के सह-समन्वयक शेखावत ‘‘सीमा जन कल्याण समिति’’ के महासचिव हैं. यह संगठन सीमाई शहरों एवं गांवों का विकास कर राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए समर्पित है. भारत पाक सीमा पर 40 स्कूलों और 4 छात्रावासों की स्थापना करने में शेखावत की अहम भूमिका है.