नई दिल्ली: राजस्थान कांग्रेस में मचे घमासान के बाद पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. कांग्रेस के अंदरुनी अंतर्कलह ने बीजेपी को सियासी बयानबाजी करने का मौका दे दिया है. उपमुख्यमंत्री और राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष पद छिन जाने के बाद जहां पायलट के बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दावा किया कि सचिन पायलट और बीजेपी नेताओं के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है.


बीजेपी नेताओं से पायलट की बातचीत नहीं-शेखावत


मंगलवार को शेखावत ने कहा था कि अगर जनाधार वाला कोई नेता बीजेपी से जुड़ता है तो यह खुशी की बात होगी. एक दिन बाद बुधवार को उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कहा था कि हमारे वैचारिक मंच से कोई जनाधार वाला व्यक्ति जुड़ता है तो यह खुशी की बात होगी. हमारे (राजस्थान) प्रदेश अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी इसी मंशा से यह बात कही होगी. लेकिन इसको ऐसे नहीं समझना चाहिए कि हम शिद्दत से कालीन बिछाकर किसी का इंतजार कर रहे हैं.’’


सचिन पायलट भी बीजेपी में जाने से कर चुके हैं इंकार


राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले वरिष्ठ बीजेपी नेता ने इससे भी इनकार किया कि उनकी पार्टी के नेताओं की पायलट से बात हुई है. शेखावत ने कहा कि कांग्रेस नेता ने खुद कहा है कि वह किसी के भी संपर्क में नहीं हैं. शेखावत के इस बयान से पहले कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट ने कहा भगवा पार्टी में शामिल होने की अटकलों को खारिज कर दिया था. गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक दल की बैठकों से नदारद रहने वाले सचिन पायलट और 18 अन्य विधायकों को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने की मांग की गई है. हालांकि पार्टी ने फिर कहा कि पायलट और दूसरे बागी विधायकों के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं.


NH2 का परिचालन कभी भी हो सकता है बंद, एनएचआई ने अधिकारियों के नाम जारी किया पत्र


महाराष्ट्र के गृह मंत्री की केंद्र से मांग, फिल्म ‘मुहम्मद: द मैसेंजर ऑफ गॉड’ पर प्रतिबंध लगाएं