गलवान में पीछे हटा चीन, डोभाल ने चीन के विदेश मंत्री से की बात | पढ़ें दिनभर की 5 बड़ी ख़बरें
एनएसए अजीत डोभाल की चीन के विदेश मंत्री वांग यी से हुई बातचीत को लेकर विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों इस बात पर सहमत हुए कि शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए एलएसी से सैनिकों का पूरी तरह पीछे हटना सुनिश्चित करना आवश्यक है.
1. पीएम मोदी की हुंकार के मात्र तीन दिनों के भीतर ही खबर आई है कि चीनी सेना ने गलवान घाटी में अपने कैंप पीछे हटाने शुरू कर दिए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि एलएसी पर डिसइंगेजमेंट-प्रक्रिया शुरू हो गई है. हालांकि, सरकार के उच्चपदस्थ सूत्रों ने साफ किया कि अभी चीनी सेना की सभी मूवमेंट्स पर 72 घंटे तक नजर रखी जाएगी, उसके बाद ही डिसइंगेजमेंट प्रक्रिया को सफल माना जाएगा. https://bit.ly/2ACGCFM 2. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से रविवार को बातचीत की. विदेश मंत्रालय ने बताया कि डोभाल और वांग यी इस बात पर सहमत हुए कि शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए एलएसी से सैनिकों का पूरी तरह पीछे हटना सुनिश्चित करना आवश्यक है. https://bit.ly/3f4qBHD 3. आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने की घटना के बाद पुलिस ने कुख्यात अपराधी विकास दुबे पर इनामी रकम 50 हज़ार से बढ़ाकर ढाई लाख रुपये कर दी है. इतना ही नहीं दुबे को पकड़ने के लिए पूरे प्रदेश के टोल नाकों पर उसका पोस्टर लगाने के लिए भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं. https://bit.ly/2O2Kqmw 4. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी रक्षा मामलों की संसद की स्थायी समिति की ‘एक भी बैठक’ में शामिल नहीं हुए, लेकिन देश का ‘‘मनोबल’’ गिराने और सशस्त्र बलों के शौर्य पर सवाल उठाने का काम लगातार कर रहे हैं. https://bit.ly/3iy2ZNJ 5. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अपॉजिट संजना सांघी हैं. संजना इसी फिल्म से डेब्यू कर रही हैं. यह फिल्म काफी लंबे वक्त से रुकी हुई थी. https://bit.ly/3f4jpuR अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.