पिछले साल जून महीने में चीनी सैनिकों के दुस्साहस का वीरता से मुकाबला कर मुंहतोड़ जवाब देने वाले भारतीय सेना के जवानों को गणतंत्र दिवस के मौके पर युद्ध काल में दिए जाने वाले चक्र सीरिज देने की घोषणा की गई है. वीरता पुरस्कार के लिए सिफारिश किए गए जवानों के नामों की लंबी सूची में 16 बिहार कमांडिंग ऑफिसर शहीद कर्नल संतोष बाबू का भी नाम है, जो गलवान हिंसा के दौरान शहीद हो गए थे.  समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है.


सेना के शीर्ष स्तर पर बहादुर जवानों को युद्ध काल में दिए जाने वाले चक्र सीरिज के अवॉर्ड्स देने का फैसला किया गया. युद्ध काल में दिए जाने वाले चक्र सीरिज के पुरस्कारों में सर्वोच्च परमवीर चक्र, महावीर चक्र और वीर चक्र शामिल है. शांतिकाल में ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए सैनिकों को अशोक चक्र, कीर्ति चक्र और शौर्य चक्र जैसे सम्मान दिए जाते हैं.


गलवान हिंसा में कुल शहीद हुए 20 भारतीय जवानों में से 16 बिहार रेजिमेंट के 12 जवान थे. 3 पंजाब रेजिमेंट के 3 जवान शहीद हुए थे. 3 मीडियम रेजिमेंट के 2 जवान शहीद हुए थे. 12 बिहार रेजिमेंट का 1 जवान शहीद हुआ था. 81 माउंट ब्रिगेड सिग्नल कंपनी का 1 जवान शहीद हुआ था जबकि 81 फील्ड रेजिमेंट का एक जवान शहीद हुआ था.


गौरतलब है कि पिछले साल 15 जून को कर्नल संतोष बाबू की अगुवाई में भारतीय जवानों की पेट्रोलिंग प्वाइंट 14 एरिया में चीनी सैनिकों के साथ भारी हिंसक झड़प हो गई थी. इस झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए जबकि चीन को भारी नुकसान की रिपोर्ट सामने आई. हाल के समय में यह इस तरह की पहली हिंसक घटना थी. इस घटना के बाद भारत ने अपने रुख कड़ा करते हुए पेट्रोलिंग के समय जवानों को हथियारों के इस्तेमाल की इजाजत दे दी.


ये भी पढ़ें: रक्षा मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट में गलवान झड़प का जिक्र, कहा- चीन की भड़काऊ कार्रवाई का करारा जवाब दिया