श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने गांदरबल के जंगलों में चल रही मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया. मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है.


28 सितंबर को ही उत्तरी कश्मीर के गांदरबल जिले के नारनाग वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था. 28 सितंबर को ही रामबन जिले में आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे. इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया था.


सुरक्षाबलों को अंदेशा है कि आतंकियों ने हाल ही में गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से घुसपैठ की होगी. पाकिस्तान पिछले कुछ समय से गुरेज सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. इसके जरिए पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिशें कर रहा है.