Jammu and Kashmir terror attack: जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के गगनगीर में रविवार (20 अक्तूबर) को हुए आतंकी हमले में सात लोगों की मौत हो गई. इस घटना पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बयान को लेकर अब सोशल मीडिया पर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं. 


गांदरबल में गैर-स्थानीय मजदूरों पर हुए हमले की निंदा करते हुए उमर अब्दुल्ला ने इसे "उग्रवादी हमला" कहा. इस दौरान उन्होंने आतंकवादी शब्द के इस्तेमाल से परहेज किया. इसे लेकर ही लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर भड़क गया. 


सीएम अब्दुल्ला एक्स पर पोस्ट साझा किया
सीएम अब्दुल्ला ने इस हमले के बाद एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा "सोनमर्ग क्षेत्र के गगनगीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर कायरतापूर्ण हमला बेहद दुखद है. ये लोग इलाके में एक  प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. इस उग्रवादी हमले में 2 लोग मारे गए हैं और 2-3 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. मैं निहत्थे निर्दोष लोगों पर इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और उनके प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं". 


सीएम के बयान पर भड़के लोग
जम्मू-कश्मीर के सीएम ने कहा, "मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल पूरी तरह से ठीक हो जाएं. जो इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उन्हें  एसकेआईएमएस (SKIMS) श्रीनगर रेफर किया जा रहा है." इस आतंकी हमले में एक डॉक्टर और छह मजदूर मारे गए और 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उमर अब्दुल्ला के बयानों के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने टिप्पणियां कीं, जिसमें बताया गया कि उन्होंने 'आतंकवादियों' के बजाय 'उग्रवादियों' शब्द का इस्तेमाल कैसे किया. 


यूजर ने सीएम के लिए कह दी बड़ी बात
एक यूजर ने सीएम को टैग करते हुए कहा याद रखें कि आप एक केंद्र शासित प्रदेश के सीएम हैं. आपकी हरकतों पर ध्यान दिया जा रहा है और राज्य का दर्जा मिलने की किसी भी संभावना को रद्द किया जा सकता है. दूसरे यूजर ने कहा बधाई हो जम्मू-कश्मीर में एनसी और आतंकवाद दोनों की वापसी हुई है. जबकि ये सभी जानते हैं कि आपके परिवार का आतंकवादियों के साथ सहानुभूति रखने का इतिहास रहा है, कम से कम सार्वजनिक मंचों पर, उन्हें ‘उग्रवादी’ जैसे नरम शब्दों का उपयोग करने के बजाय ‘आतंकवादी’ कहना शुरू करें.


महबूबा मुफ्ती ने पोस्ट में क्या कहा? 
पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी इस हमले पर "आतंकवादी हमला” शब्द का उपयोग करने से परहेज किया. उन्होंने लिखा गांदरबल में दो मजदूरों के खिलाफ हिंसा के इस मूर्खतापूर्ण कृत्य की स्पष्ट रूप से निंदा करती हूं. उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं.


ये भी पढ़ें: पाकिस्तान पर भड़के फारूक अब्दुल्ला, कहा- '75 साल में कश्मीर पाक नहीं बना तो...'