Gandhi Jayanti: भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद वरुण गांधी (Varin Gandhi) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) का महिमामंडन करने वालों पर शनिवार को निशाना साधते हुए कहा कि वे गैर-जिम्मेदाराना तरीके से देश को शर्मसार कर रहे हैं. उनका नाम लेकर उन्हें सार्वजनिक तरीके से शर्मिंदा किया जाना चाहिए.
वरुण गांधी ने कहा, ‘‘भारत हमेशा एक आध्यात्मिक महाशक्ति रहा है, लेकिन वह महात्मा हैं जिन्होंने हमारे देश के आध्यात्मिकता आधार को जोड़ा और हमें एक नैतिक अधिकार दिया जो आज भी हमारी सबसे बड़ी ताकत है. 'गोडसे जिंदाबाद' ट्वीट करने वाले देश को गैर-जिम्मेदार तरीके से शर्मसार कर रहे हैं.’’
बीजेपी सांसद ने कहा कि हाशिये पर रहने वाले इस ‘‘पागलपन’’ को मुख्यधारा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘महात्मा गांधी और उनके आदर्शों के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का जो सम्मान है उसे नहीं भूलना चाहिए. जो लोग 'गोडसे जिंदाबाद' ट्वीट कर रहे हैं उनका नाम लिया जाना चाहिए और उन्हें सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा किया जाना चाहिए. हाशिये के इस पागलपन को मुख्यधारा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.’’
वरुण गांधी की टिप्पणी महात्मा गांधी की जयंती पर ‘‘नाथूराम गोडसे जिंदाबाद’’ ट्विटर पर शीर्ष ट्रेंड में शामिल होने के बीच आई है. दक्षिणपंथियों के एक वर्ग द्वारा अक्सर उस व्यक्ति की प्रशंसा करते हुए टिप्पणियां पोस्ट की जाती रही हैं, जिसने 30 जनवरी, 1948 को महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. ऐसी टिप्पणी विशेष तौर पर महात्मा गांधी से जुड़े दिनों के दौरान अधिक सामने आती है.