गांधी जयंती पर PM मोदी ने राजघाट पहुंचकर किया नमन, सोनिया गांधी ने भी अर्पित किए श्रद्धा सुमन, इन नेताओं ने भी किया बापू को याद
Mahatma Gandhi Jayanti: हर साल 2 अक्टूबर का दिन गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के तौर पर मनाया जाता है.
Mahatma Gandhi Birth Anniversary: गांधी जयंती के मौके पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित कर बापू को याद किया जा रहा है. राजघाट पर बापू को नमन करने के लिए नेताओं का जमावड़ा लगा है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजघाट पर जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी. महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राजघाट (Rajghat) पहुंचे. पीएम मोदी ने 153वीं जयंती पर महात्मा गांधी को नमन किया. पीएम ने इस मौके पर लोगों से खादी और हस्तशिल्प उत्पाद खरीदने की भी अपील की.
देशभर में 2 अक्टूबर (2nd October) का दिन गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के तौर पर मनाया जाता है. गुजरात के पोरबंदर में 2 अक्टूबर 1869 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म हुआ था.
पीएम मोदी ने बापू को किया याद
गांधी जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, '' गांधी जयंती पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि. यह गांधी जयंती और भी खास है क्योंकि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. हमेशा बापू के आदर्शों पर खरे उतरें. मैं आप सभी से गांधी जी को श्रद्धांजलि के रूप में खादी और हस्तशिल्प उत्पाद खरीदने का भी आग्रह करता हूं."
#WATCH | Delhi: PM Narendra Modi pays tribute to Mahatma Gandhi at Rajghat on #GandhiJayanti
— ANI (@ANI) October 2, 2022
(Source: DD) pic.twitter.com/HUZyZKzjJM
राजनाथ सिंह ने किया नमन
गांधी जयंती के मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ''पूज्य बापू की जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं. गांधीजी ने देश में ग्राम विकास और आत्मनिर्भरता का जो विचार दिया था, वह आज आज़ादी के अमृतकाल में एक नए युग में प्रवेश कर चुका है. उनके विचार और आदर्श देशवासियों को हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे''.
पूज्य बापू की जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ। गांधीजी ने देश में ग्राम विकास और आत्मनिर्भरता का जो विचार दिया था, वह आज आज़ादी के अमृतकाल में एक नए युग में प्रवेश कर चुका है। उनके विचार और आदर्श देशवासियों को हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 2, 2022
सोनिया गांधी ने भी अर्पित किए श्रद्धा सुमन
बापू की जयंती के खास मौके पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी रविवार सुबह राजघाट पहुंचे. उन्होंने बापू की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लिखा, '' बापू ने हमें सत्य और अहिंसा के पथ पर चलना सिखाया. प्रेम, करुणा, सद्भाव और मानवता का अर्थ समझाया. आज गांधी जयंती पर, हम प्रण लेते हैं, जिस तरह उन्होंने देश को अन्याय के खिलाफ एकजुट किया था, वैसे ही अब हम भी अपना भारत जोड़ेंगे.''
बापू ने हमें सत्य और अहिंसा के पथ पर चलना सिखाया। प्रेम, करुणा, सद्भाव और मानवता का अर्थ समझाया।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 2, 2022
आज गांधी जयंती पर, हम प्रण लेते हैं, जिस तरह उन्होंने देश को अन्याय के खिलाफ एकजुट किया था, वैसे ही अब हम भी अपना भारत जोड़ेंगे।pic.twitter.com/L2FiuEj0WZ
सीएम केजरीवाल ने शास्त्री को किया याद
2 अक्टूबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है. इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ''पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. उनकी सादगी और ईमानदारी के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.''
पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। उनकी सादगी और ईमानदारी के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। pic.twitter.com/OZxRldh96R
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 2, 2022
आज पूरा देश गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर उन्हें याद कर रहा है. नेता से लेकर आम लोग दोनों नेताओं को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं. देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन किए जा रहे हैं. सत्य और अहिंसा के सिद्धांत बापू की सबसे बड़ी ताकत थी. सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए उन्होंने देश को आजाद कराने को लेकर कई आंदोलन किए और अंग्रेजो को फिर भारत छोड़कर जाने पर मजबूर होना पड़ा.
ये भी पढ़ें