Gandhi Nagar Election Final Results: गांधी नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के अनिल कुमार वाजपेई चुनावी मुकाबले में आप के नवीन चौधरी से जीते

Gandhi Nagar Election Result Live Updates (गांधी नगर इलेक्शन रिजल्ट LIVE अपडेट): अब तक हुई मतगणना में बीजेपी के अनिल कुमार वाजपेई आप के नवीन चौधरी से निकलते हुए दिख रहे हैं.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 12 Feb 2020 01:50 PM
आप के उम्मीदवार
गांधी नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नवीन चौधरी (दीपू) 12वीं पास हैं और इनके पास कुल संपत्ति 25,13,15,599 रूपये है. नवीन चौधरी (दीपू) के खिलाफ यहाँ से भारतीय जनता पार्टी के अनिल वाजपेई और कांग्रेस पार्टी के अरविंदर सिंह लवली चुनाव मैदान में हैं.
उम्मीदवारों की आयु
गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र से 54वर्षीय नवीन चौधरी (दीपू) आप की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं इनके खिलाफ कांग्रेस के अनिल वाजपेई चुनाव लड़ रहे हैं जिनकी उम्र 62वर्ष है. कांग्रेस के 51वर्षीय अनिल वाजपेई भी यहाँ से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
उम्मीदवारों की आयु
गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र से 54वर्षीय नवीन चौधरी (दीपू) आप की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं इनके खिलाफ कांग्रेस के अनिल वाजपेई चुनाव लड़ रहे हैं जिनकी उम्र 62वर्ष है. कांग्रेस के 51वर्षीय अनिल वाजपेई भी यहाँ से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
बीजेपी के अनिल कुमार वाजपेई की हुई जीत
गांधी नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के अनिल कुमार वाजपेई जीत चुके हैं, यहाँ से अब तक आये चुनाव परिणामों में बीजेपी के अनिल कुमार वाजपेई ने जीत दर्ज की है तो वहीं आप के नवीन चौधरी और कांग्रेस के अरविंद कुमार लवली इस दौड़ में पीछे रह गए.
आप के उम्मीदवार
गांधी नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नवीन चौधरी (दीपू) 12वीं पास हैं और इनके पास कुल संपत्ति 25,13,15,599 रूपये है. नवीन चौधरी (दीपू) के खिलाफ यहाँ से भारतीय जनता पार्टी के अनिल वाजपेई और कांग्रेस पार्टी के अरविंदर सिंह लवली चुनाव मैदान में हैं.
गांधी नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार
गांधी नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने 51वर्षीय अरविंदर सिंह लवली को चुनाव मैदान में उतारा है जो कि ग्रेजुएट हैं और इनके पास कुल संपत्ति 5,40,00,083 रूपये है. कांग्रेस पार्टी के अरविंदर सिंह लवली के खिलाफ यहाँ से भारतीय जनता पार्टी के अनिल वाजपेई और आम आदमी पार्टी के नवीन चौधरी (दीपू) चुनाव मैदान में हैं.
यहाँ 62.42 प्रतिशत हुआ था मतदान
8 फरवरी को हुए मतदान में 62.42 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था. यहाँ से आम आदमी पार्टी के नवीन चौधरी (दीपू), भारतीय जनता पार्टी के अनिल वाजपेई और कांग्रेस पार्टी के अरविंदर सिंह लवली चुनाव मैदान में हैं.
कांग्रेस के अरविंद कुमार लवली रह गए पीछे
अब तक की मतगणना में गांधी नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के अरविंद कुमार लवली पीछे चल रहे हैं, यहाँ पर बीजेपी के अनिल कुमार वाजपेई बढ़त बनाये हुए हैं तो वहीं आप के नवीन चौधरी अब भी पीछे चल रहे हैं.
उम्मीदवारों की संपत्ति
यहाँ से आप ने नवीन चौधरी (दीपू) को चुनाव मैदान में उतारा है जिनकी कुल संपत्ति 25,13,15,599 है, भारतीय जनता पार्टी के अनिल वाजपेई की कुल संपत्ति 18,82,571 और कांग्रेस पार्टी के अरविंदर सिंह लवली की कुल संपत्ति 5,40,00,083 है. 2015 विधानसभा चुनाव में यहाँ से आम आदमी पार्टी के अनिल कुमार बाजपेयी ने 7482 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.
2015 चुनाव में औसतन सम्पत्ति
पुनः चुनाव लड़ने वाले 55 विधायकों की औसत संपत्ति 2015 विधानसभा में 7.25 करोड़ थी इस चुनाव में ये आंकड़ा 8.17 करोड़ है.
गांधी नगर चुनाव ताज़ा अपडेट
गांधी नगर विधानसभा सीट पर आप के नवीन चौधरी सबसे आगे चल रहे हैं, यहाँ पर बीजेपी के अनिल कुमार वाजपेई और कांग्रेस के अरविंद कुमार लवली पिछड़ रहे हैं. 2015 के विधानसभा चुनाव में यहाँ पर दूसरे स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के जितेन्द्र रहे थे.
यहाँ 62.42 प्रतिशत हुआ था मतदान
8 फरवरी को हुए मतदान में 62.42 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था. यहाँ से आम आदमी पार्टी के नवीन चौधरी (दीपू), भारतीय जनता पार्टी के अनिल वाजपेई और कांग्रेस पार्टी के अरविंदर सिंह लवली चुनाव मैदान में हैं.
गांधी नगर विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार
गांधी नगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने 62वर्षीय अनिल वाजपेई को चुनाव मैदान में उतारा है जो कि ग्रेजुएट हैं और इनके पास कुल संपत्ति 18,82,571 रूपये है. अनिल वाजपेई के खिलाफ यहाँ से कांग्रेस पार्टी के अरविंदर सिंह लवली और आम आदमी पार्टी के नवीन चौधरी (दीपू) चुनाव मैदान में हैं.

बैकग्राउंड

गांधी नगर विधानसभा सीट गौतम गंभीर के पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आती है, यहाँ पर कुल 62.42 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया है. आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस में से जनता ने किस पर ज्यादा भरोसा किया है बहुत जल्द पता चल जायेगा. शुरूआती रुझान सुबह 8 बजे से आने शुरू हो जाएंगे जिसे आप इस पेज पर भी देख पाएंगे.

गांधी नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने नवीन चौधरी (दीपू) को, भारतीय जनता पार्टी ने अनिल वाजपेई को और कांग्रेस पार्टी ने अरविंदर सिंह लवली को चुनाव मैदान में उतारा है. 2015 विधानसभा चुनाव में यहाँ से आम आदमी पार्टी के अनिल कुमार बाजपेयी विजयी हुए थे तो वहीं दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के जितेन्द्र रहे थे.

अनिल कुमार बाजपेयी रिपोर्ट कार्ड: सातवीं विधानसभा में आम आदमी पार्टी के MLA अनिल कुमार बाजपेयी की अटैंडेंस 92% प्रतिशत रही अपने इस कार्यकाल में उन्होंने कुल 56 तारांकित प्रश्न पूछे तो वहीं अतारांकित प्रश्नों की संख्या 32 रही.<>

एग्जिट पोल के आंकड़ें: ABP-C Voter के एग्जिट पोल के मुताबिक पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस 6 से 8 सीट जीत सकती है. बीजेपी के लिए 1 से 3 सीट का आंकलन किया गया है तो वहीं आम आदमी पार्टी 53.6 वोट प्रतिशत के साथ सबसे ज्यादा 6 से 8 सीटें जीत सकती है. गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र पूर्वी दिल्ली लोकसभा के अंतर्गत आता है जहाँ के सांसद गौतम गंभीर है.

गांधी नगर विधानसभा सीट का इतिहास:

  • दिल्ली विधानसभा के लिए हुए दूसरे विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के Darshan Kumar Bahl ने 23093 पाकर जीत दर्ज की थी यहाँ दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी के Pyare Lal Ghee Waley रहे थे.

  • तीसरे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के Arvinder Singh Lovely ने भारतीय जनता पार्टी के Swinderjit Singh Bajwa को शिकस्त दी थी यहाँ कांग्रेस पार्टी को 21905 वोट और भारतीय जनता पार्टी को 15143 वोट मिले थे.

  • 2003 में हुए चौथे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के Arvinder Singh Lovely विजयी हुए थे और दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के Tarjeet Singh रहे थे.

  • 2008 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार 59795 पाकर विजयी हुए थे.

  • 2013 में हुए छठवें विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के Arvinder Singh Lovely ने भारतीय जनता पार्टी के Ramesh Chand Jain को 16961 वोटों से हराया था.

  • 2015 विधानसभा चुनाव में यहाँ से आम आदमी पार्टी के अनिल कुमार बाजपेयी ने भारतीय जनता पार्टी के जितेन्द्र को 7482 वोटों के अंतर से हराया था.


BJP+, INC+ और AAP के उम्मीदवारों के बारे में - ADR रिपोर्ट के अनुसार



































पार्टी का नामप्रत्याशी का नामआयुएजुकेशनआपराधिक मामलेकुल संपत्ति (पिछले ITR Return के अनुसार)
आम आदमी पार्टीनवीन चौधरी (दीपू)5412वीं पासआईपीसी सेक्शन-50625,13,15,599
भारतीय जनता पार्टीअनिल वाजपेई62ग्रेजुएट1 आपराधिक मामला आईपीसी सेक्शन-354, 1 आपराधिक मामला आईपीसी सेक्शन-451 और 1 आपराधिक मामला आईपीसी सेक्शन-50618,82,571
कांग्रेस पार्टीअरविंदर सिंह लवली51ग्रेजुएटकोई आपराधिक मामला नहीं5,40,00,083

 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.