Asaram Life Prison: जेल में कटेगी आसाराम की जिंदगी, रेप केस में गांधीनगर कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
Surat Rape Case: दो बहनों ने 2013 में सूरत पुलिस में आसाराम और उनके बेटे नारायण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप है कि 1997 से 2006 के बीच आसाराम ने अहमदाबाद में बड़ी बहन के साथ बलात्कार किया था.
![Asaram Life Prison: जेल में कटेगी आसाराम की जिंदगी, रेप केस में गांधीनगर कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा Gandhinagar court sentenced godman Asaram Bapu to life imprisonment in in woman disciple rape case Asaram Life Prison: जेल में कटेगी आसाराम की जिंदगी, रेप केस में गांधीनगर कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/31/9c843937871c760b213dbc276523d5301675165473582131_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asaram Bapu News: गांधीनगर सेशन कोर्ट ने मंगलवार (31 जनवरी) को आसाराम को महिला अनुयायी से रेप (Rape) के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने सोमवार (30 जनवरी) को आसाराम (Asaram Bapu) को महिला शिष्या के साथ बलात्कार के मामले में दोषी ठहराया था. आसाराम और उसका बेटा नारायण साईं पहले ही रेप के अन्य मामलों में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं.
आसाराम के खिलाफ यह मामला 2013 में दर्ज किया गया था. कोर्ट ने सबूतों के अभाव में आसाराम की पत्नी समेत छह अन्य आरोपियों को बरी कर दिया था. अहमदाबाद के चांदखेड़ा थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, आसाराम ने 2001 से 2006 के बीच महिला से कई बार बलात्कार किया था, जब वह शहर के बाहरी इलाके में स्थित उसके आश्रम में रहती थी.
सूरत की रहने वाली महिला ने लगाए थे रेप के आरोप
सूरत की रहने वाली एक महिला ने अक्टूबर 2013 में आसाराम और सात अन्य के खिलाफ बलात्कार और अवैध तरीके से कैद रखने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. एक आरोपी की मुकदमा लंबित रहने के दौरान मौत हो गई. जुलाई 2014 में मामले में आरोप पत्र दायर किया गया था. आसाराम फिलहाल बलात्कार के अन्य मामले में राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद है.
आसाराम के बेटे को भी हुई थी सजा
पीड़िता की छोटी बहन के साथ आसाराम के बेटे नारायण साईं ने बलात्कार किया था और उसे अवैध रूप से कैद कर रखा था. साईं को अप्रैल 2019 में सूरत की एक सत्र अदालत ने 2013 में उसके खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.
रेप केस में पहले ही सजा काट रहा आसाराम
अगस्त 2013 में आसाराम को राजस्थान पुलिस के जरिए गिरफ्तार किए जाने के बाद पीड़िता और उसकी बहन ने प्रभावशाली आसाराम और नारायण साईं के खिलाफ सामने आने का साहस जुटाया था. जोधपुर की एक अदालत ने 25 अप्रैल, 2018 को आसाराम (Asaram Bapu) को 2013 में अपने आश्रम में एक नाबालिग से बलात्कार (Rape) का दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. गुजरात उच्च न्यायालय ने दिसंबर 2021 में बलात्कार के मामले में आसाराम की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसे उन्होंने बाद में सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
ये भी पढ़ें-
ISIS मॉड्यूल की गतिविधियों में शामिल आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, NIA ने लगाए ये आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)