गुजरातः निजी अस्पताल में मिलेगी कोरोना वैक्सीन, देने होंगे इतने चार्ज
गुजरात में निजी अस्पतालों में अब कोरोना का टीकाकरण किया जाएगा. रूपाणी सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है. कोरोना के डोज के लिए सरकार ने 250 रुपये तय किए हैं.
![गुजरातः निजी अस्पताल में मिलेगी कोरोना वैक्सीन, देने होंगे इतने चार्ज gandhinagar gujarat vijay rupani government declare corona vaccine rate in private hospitals corona vaccinations गुजरातः निजी अस्पताल में मिलेगी कोरोना वैक्सीन, देने होंगे इतने चार्ज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/19143644/corona-vaccine-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गांधीनगर: फ्रंटलाइन वर्कर्स और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के बाद अब कोरोना के खिलाफ आम नागरिकों को टीका लगाने की तैयारी चल रही है. गुजरात की रूपानी सरकार ने कोरोना वैक्सीन की कीमत तय कर दी है. सरकार के मुताबिक निजी अस्पताल में वैक्सीन के लिए शुल्क 150 रुपये निर्धारित किए गए हैं. इसके अलावा 100 रुपये का प्रशासनिक चार्ज देना होगा. कुल मिलाकर यह वैक्सीन 250 रुपये में उपलब्ध होगी. बता दें कि गुजरात में 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण शुरू किया जाना है. सरकार ने तब कोरोना वैक्सीन की कीमत की घोषणा की है.
अहमदाबाद में एक मार्च से आम नागरिकों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. अहमदाबाद शहर में अभी तक अस्पताल में टीकाकरण केंद्रों पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं को टीका लगाया गया है. लेकिन अब आम नागरिकों को शहर के कई केंद्रों पर कोरोना के खिलाफ टीका लगाया जाएगा.
पहले चरण में लगभग 50 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू किया जाएगा. राज्य सरकार की ओर से निगमों को एक परिपत्र भेजने के बाद, कितने लोगों को टीका लगाया जाएगा, इस पर निर्णय लिया जाएगा. अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की तैयारियों के अनुसार, 50 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों और अन्य बीमारियों के साथ एक सर्वेक्षण किया गया था. उन सभी नागरिकों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा.
महाराष्ट्र: राज्य में लॉकडाउन लगने की हुई शुरूआत, विदर्भ बना कोरोना मरीजों का नया सेंटर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)