Gandhinagar Exit Poll: गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट को बीजेपी के गढ़ के तौर पर देखा जाता है. इस सीट पर बीजेपी ने 1989 से कब्जा जमाया हुआ है. पिछले साढ़े तीन दशक से बीजेपी के अलावा कोई भी दल इस सीट को जीतने के करीब भी नहीं पहुंचा है. इस बार यहां से बीजेपी के कद्दावर नेता अमित शाह मैदान में हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक, अमित शाह इस सीट पर आसानी से जीत हासिल करने वाले हैं. 


गांधीनगर सीट पर अमित शाह का मुकाबला कांग्रेस की सोनल पटेल से है. वह गुजरात कांग्रेस की महिला विभाग की अध्यक्ष रह चुकी हैं. दरअसल, कांग्रेस ने गांधीनगर सीट पर किसी मजबूत उम्मीदवार को नहीं उतारा, जिसकी वजह से अमित शाह की राह बेहद ही आसान हो गई. यही वजह है कि एग्जिट पोल भी अब इस ओर इशारा कर रहे हैं कि अमित शाह यहां से भारी मतों से जीतने वाले हैं. सोनल पटेल कांग्रेस की कमजोर कड़ी साबित हो रही हैं.


अमित शाह से पहले आडवाणी थे गांधीनगर से सांसद


2019 के लोकसभा चुनाव में अमित शाह ने कांग्रेस के चतुरसिंह जावनजी चावड़ा को 5.5 लाख वोटों के भारी अंतर से हराया. इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने कांग्रेस के किरीटभाई ईश्वरभाई पटेल को 4.8 लाख वोटों से शिकस्त दी. लालकृष्ण आडवाणी ने 1998 से लेकर 2014 तक छह बार गांधीनगर लोकसभा सीट पर जीत हासिल की. 2019 में यहां से पहली बार अमित शाह को टिकट दिया गया था. 


गुजरात में बीजेपी को कितनी सीटें मिल सकती हैं?


इंडिया-टुडे एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी को 25-26 सीटें मिलने का अनुमान है. पार्टी राज्य में क्लीन स्वीप की ओर बढ़ रही है. एग्जिट पोल बता रहे हैं कि कांग्रेस को राज्य में मुश्किल से एक सीट मिल सकती है. हालांकि, चुनावी विश्लेषक प्रदीप गुप्ता के मुताबिक, जिन दो सीटों पर बीजेपी को कड़ी टक्कर मिल सकती है, वे हैं साबरकांठा और भरूच. बीजेपी को 63 फीसदी तो कांग्रेस को 30 फीसदी वोट मिल सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: 'सिद्धू मूसेवाला का गाना सुना है...', एग्जिट पोल पर राहुल गांधी का आया पहला रिएक्शन, जानिए क्या बोले?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI