Ganesh Chaturthi 2022: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे चलाएगी गणपति स्पेशल ट्रेन, जानिए डिटेल्स
Ganesh Chaturthi: गणपति उत्सव के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए और त्योहारी सीजन के दौरान अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे उधना और मडगांव स्टेशनों के बीच विशेष ट्रेन चलाएगी.
Special Train On Ganesh Chaturthi: भगवान गणेश को समर्पित गणेश चतुर्थी का त्योहार (Ganesh Chaturthi) को लेकर देशभर में तैयारियों जोरों पर है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में हर साल गणेश चतुर्थी का महापर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. दस दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में भगवान गणेश (Lord Ganesha) की पूजा पूरे विधि विधान के साथ की जाती है.
गणपति उत्सव के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए और त्योहारी सीजन के दौरान अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे (Western Railways) उधना और मडगांव स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर अतिरिक्त गणपति स्पेशल ट्रेन चलाएगी. इससे पहले, पश्चिम रेलवे द्वारा विभिन्न गंतव्यों के लिए 6 जोड़ी गणपति स्पेशल ट्रेनों की 60 सेवाओं के बारे में अधिसूचित किया जा चुका है.
स्पेशल ट्रेन की डिटेल
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने जानकारी देते हुए ट्रेन का विवरण दिया. जिसके मुताबिक़, ट्रेन संख्या 09020/09019 उधना-मडगांव साप्ताहिक विशेष (4 फेरे) और ट्रेन संख्या 09020 उधना-मडगांव स्पेशल उधना से 15.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.30 बजे मडगांव पहुंचेगी. बता दें कि यह ट्रेन 27 और 29 अगस्त को चलेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09019 मडगांव-उधना स्पेशल मडगांव से 10.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.00 बजे उधना पहुंचेगी. यह ट्रेन 28 एवं 30 अगस्त को चलेगी.
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नवसारी, वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलूण, सावर्डा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमाली स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच हैं. ट्रेन संख्या 09020 की बुकिंग 25 अगस्त से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी. उपरोक्त ट्रेन विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी.
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने उठाया ये कदम
ग़ौरतलब है कि गणपति उत्सव के दौरान अपने अपने गृह क्षेत्र या गांव जाने वाले यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है. रेलवे ने भीड़ को समायोजित करने और सरल व सुगम यात्रा के लिए नई ट्रेने चलाने का निर्णय लिया है.
इसे भी पढ़ेंः-
टिकटॉक स्टार और BJP नेता सोनाली फोगाट के PA ने रची की साजिश? भांजे का सनसनीखेज आरोप