Ganesh Chaturthi: हैदराबाद में 17 हजार नारियल से बनी गणेश जी की प्रतिमा, दूरदराज से देखने वालों का लगा तांता
Ganesh Chaturthi: हैदराबाद में गणेश जी की इको-फ्रेंडली प्रतिमा बनाई गई है. ये प्रतिमा 17 हजार नारियल के इस्तेमाल से बनी है.
Ganesh Chaturthi: देशभर में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में भगवान गणेश जी की अनोखी प्रतिमाओं की स्थापना होते दिख रही है. ऐसी ही एक तस्वीर हैदराबाद में देखने को मिली है. यहां, इको-फ्रेंडली (Eco-Friendly) गणेश जी की प्रतिमा को बनायी गई है. बताया जा रहा है ये प्रतिमा 17 हजार नारीयल (Coconut) के इस्तेमाल से बनी है.
गणेश जी की 17000 नारीयल की ये प्रतिमा केरल के एक आर्टिस्ट ने बनाई है. हैदराबाद के लोगों को गणेश जी की ये प्रतिमा काफी पसंद आ रही है. गणेश जी के इस पंडाल की व्यवस्था करने वाले कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैं सभी लोगों से अनुरोध करूंगा कि वो पीओपी वाली गणेश जी की प्रतिमा खरीदने से बचें. सुरक्षित पर्यावरण के लिए ये बहुत जरूरी है. हमने गणेश जी की ये प्रतिमा 17 हजार नारीयल से बनाई जिसे बनने में 8 दिनों का समय लगा है."
Eco-friendly Ganesh idol made using 17,000 coconuts in Hyderabad, attracting people
— ANI Digital (@ani_digital) September 2, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/pt0tPjPq5W#GaneshaChaturthi #Ganesha #ecofriendlyganesh pic.twitter.com/jXiJ2oXzQu
हैदराबादी निवासी अनूप (Anoop) ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हैदराबाद शहर में हर साल इको-फ्रेंडली गणेश जी की प्रतिमा बनाने के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिलता है. इस साल भी ऐसा ही देखने को मिला. इस पंडाल में हर साल गणेश जी की इको-फ्रेंडली प्रतिमा रखी जाती आयी है जिसे देखने के लिए शहर के अलग-अलग कोने से देखने के लिए आते हैं."
यह भी पढ़ें.