Maharashtra, Ganesh Utsav Guidelines: महाराष्ट्र सरकार ने गणेशोत्सव को लेकर जारी की गाइडलाइंस, जानें मूर्ति की ऊंचाई को लेकर क्या आदेश दिया है
राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों से अपील की है कि वो गणेश उत्सव के त्योहार को सादे तरीके से मनाएं.
![Maharashtra, Ganesh Utsav Guidelines: महाराष्ट्र सरकार ने गणेशोत्सव को लेकर जारी की गाइडलाइंस, जानें मूर्ति की ऊंचाई को लेकर क्या आदेश दिया है Ganesh Utsav 2021 Maharashtra government issued guidelines Corona height Ganesh idol 4 feet public Ganesh Mandals ann Maharashtra, Ganesh Utsav Guidelines: महाराष्ट्र सरकार ने गणेशोत्सव को लेकर जारी की गाइडलाइंस, जानें मूर्ति की ऊंचाई को लेकर क्या आदेश दिया है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/13094456/ganesh-02.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति और तीसरी लहर की आशंका के बीच महाराष्ट्र सरकार ने गणेश उत्सव को लेकर गाइडाइंस जारी किए हैं. राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों से अपील की है कि वो इस त्योहार को सादे तरीके से मनाएं.
राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस में कहा गया है कि सार्वजनिक गणेश मंडलों के लिए गणेश मूर्ति की ऊंचाई 4 फीट तक हो सकती है. इसके अलावा घरों में विराजमान होने वाले गणपति मूर्ति की ऊंचाई 2 फीट रखने के आदेश दिए गए हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार में मामूली गिरावट
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 6,727 नए मामले आए और 101 मौतें हुईं, जिसमें राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 60,43,548 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,21,573 हो गई. पिछले दिनों के मुकाबले सोमवार को राज्य में कोरोना मामलों में कुछ कमी देखी गई. इससे पहले रविवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 9,974 नए मामले सामने आए थे और 143 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)