Ganeshotsav 2021: मुंबई के सबसे प्रसिद्ध गणेश पंडाल ‘लालबाग के राजा’ (लालबागचा राजा) में भगवान गणेश की मूर्ति को इस बार भगवान विष्णु के अवतार का रूप दिया गया है. लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल ने यहां भगवान गणेश की मूर्ति का पहली बार दर्शन कराया. बता दें कि मुंबई में लालबाग के राजा के इस पंडाल में सबसे ज्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. हालांकि इस बार कोविड को लेकर BMC की गाइडलाइंस के चलते श्रद्धालु लालबाग के राजा का ऑनलाइन दर्शन ही कर सकेंगे.
देशभर में शुक्रवार को गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है. इस मौके पर मुंबई के प्रसिद्ध लाल बाग के राजा मंदिर में आरती की गई. बता दें कि, इस बार कोरोना संकट के बीच भक्त घर बैठे लालबागचा राजा के लाइव दर्शन कर सकते हैं. मंडल ने लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) के जरिए बाप्पा की पहली झलक और गणेशोत्सव के दौरान के सभी कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की है.
लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल के अनुसार, "आप सभी मंडल के ऑफिशियल अकाउंट पर जाकर लालबागचा राजा के पहले दर्शन कर सकते हैं. इसके अलावा फेसबुक और वेबसाइट पर भी जाकर देख सकते हैं. गणपति बप्पा मोर्या."
आयोजकों ने लगाई है भगवान गणेश की चार फीट बड़ी मूर्ति
लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल ने इस बार यहां भगवान गणेश की चार फीट बड़ी मूर्ति की स्थापना की है. महाराष्ट्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ऐसा किया गया है. पारंपरिक तौर पर यहां 15 फीट ऊंची भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना होती है. इस साल यहां गणेश महोत्सव का थीम, "माझा गणेशोत्सव, माझी जवाबदारी" (मेरा गणेशोत्सव, मेरी ज़िम्मेदारी) रखा गया है.
लालबाग के राजा' का ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे लोग
कोरोना हमारी के चलते लोग इस बार भी 'लालबाग के राजा’ के दर्शन नहीं कर पाएंगे. कोरोना के कारण कहा जा रहा है कि इस बार सड़कों पर पहले जैसी धूम नहीं देखने को मिलेगी. देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार बहुत ही उत्साह के साथ धूम-धाम से मनाया जाता है. खासकर मुंबई में हर घर में गणेश पूजा की जाती है. यहां सड़कों पर भक्त उत्साह से झूमते नजर आते हैं. इसबार लोग लालबाग के राजा का ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें