दिल्ली में सीबीआई के फर्जी अधिकारी बनकर दे रहे थे ठगी की वारदातों को अंजाम, हैरान करने वाली है पूरी कहानी
ठगी के पैसों से गैंग का सरगना मौज मस्ती करता था. पुलिस ने इनके पास में 3 लग्जरी गाड़ियां, ठगी की ज्वैलरी बरामद की हैं.
नई दिल्लीः साउथ दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग को धर दबोचा है जो सीबीआई के फर्जी अधिकारी बनकर लोगों के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. इस गैंग का ठगी करने का तरीका ऐसा था आप भी सुनकर हैरान रह जाएंगे. इस गैंग का सरगना इतना शातिर है कि ठगी करने के लिए कई बार लोगों को सम्मोहित भी करता था. इस गैंग के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने 36 से ज्यादा वारदातों को सुलझाने का दावा किया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने 3 लग्जरी गाड़ी भी बरामद की है.
दरअसल साउथ दिल्ली में पुलिस को लगातार ये शिकायतें मिल रही थी कि कुछ बदमाश फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच करना शुरू किया.
गैंग का सरगना करता था महिलाओं को सम्मोहित जांच में पुलिस ने पाया कि इस गैंग का टारगेट वो महिलाएं होती थी जिन्होंने गहने पहने होते थे. गैंग का सरगना लखविंदर महिलाओं को सम्मोहित कर उनसे उनके गहने उतरवा लेता था और फिर फरार हो जाता था. इसके अलावा ये बदमाश लोगों के घरों में जाकर खुद को सीबीआई के अधिकारी बताते थे और पुलिस की रेड का डर दिखा कर घर में रखा कीमती सामान और कैश लेकर गायब हो जाते थे.
ठगी के पैसों पर करते थे मौज-मस्ती पुलिस के मुताबिक गैंग का सरगना लखविंदर उर्फ शिवा है जो कि पंजाब का रहने वाला है. लखविंदर को ऐशोआराम की ज़िंदगी बेहद पसंद थी. इतना ही नहीं अपनी गर्लफ्रैंड के साथ मौज मस्ती करने के लिए वो अपने दो साथियों के मिलकर ठगी की इन वारदातों को अंजाम दे रहा था. पुलिस के मुताबिक लॉकडाउन के पहले भी इन्होंने कई वारदातों को अंजाम दिया था और गोवा में जम कर मस्ती की थी. ठगी के पैसों को नाईट क्लब में खर्च करना और मौज मस्ती करना इनके शौक हैं. पुलिस ने इनके पास में 3 लग्जरी गाड़ियां, ठगी की ज्वैलरी बरामद की है. अब पुलिस इनसे ये पता करने में जुटी है कि ये गैंग कब से इन वारदातों को अंजाम दे रहे थे?
दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तनाव में पुलिसकर्मी, साइकोलॉजिस्ट से दिलवाए जा रहे हैं सेशन