इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि साइबर क्राइम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर सेल की टीम ने 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम शुभम, दीपक, राज प्रताप, संजीव और अनुराग हैं.
नई दिल्ली: लैप्स हो चुकी पॉलिसी पर अच्छा मुनाफा दिलवाने का लालच देकर पॉलिसी धारकों के साथ ठगी करने वाले एक गैंग को फरीदाबाद पुलिस की साइबर सेल की टीम ने धरदबोचा है. पुलिस ने इस गैंग के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन और 9 लाख 60 हजार रुपए बरामद किए है.
पुलिस ने बताया कि साइबर क्राइम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर सेल की टीम ने 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम शुभम, दीपक, राज प्रताप, संजीव और अनुराग हैं. दरअसल एक शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तब इस गैंग के बारे में पुलिस को पता चला. पुलिस की माने तो धोखाधड़ी करने के लिए इन लोगों ने एक पूरा गिरोह बनाया हुआ था और फर्जी सिम कार्ड के साथ-साथ फर्जी बैंक अकाउंट बनवा रखे थे.
फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक जिन लोगों की इंश्योरेंस पॉलिसी पूरी हो जाती थी या पूरी होने के कगार पर होती थी उन्हें इस गैंग के लोग फ़ोन करते थे और उन्हें उनकी इंश्योरेंस पॉलिसी को सरेंडर करवाकर उनकी पॉलिसी के पैसों के साथ-साथ एक्स्ट्रा बेनिफिट दिलवाने का लालच दिया जाता था. जब लोग इनके झांसे में आ जाते तो ये फर्जी अकाउंट में उनसे पैसे ट्रांसफर करवा लेते थे और बाद में फ़ोन बंद कर लेते थे. पुलिस के मुताबिक ये गैंग कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है.
दरअसल फरीदाबाद के सेक्टर 29 के रहने वाले नेत्रपाल सिंह भी इस गैंग के शिकार हुए और उनके साथ 14 लाख 40 हजार रुपए की धोखाधड़ी हुई थी. पीड़ित नेत्रपाल ने उनके साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दिनांक 18 मार्च 2021 को साइबर सेल फरीदाबाद में दी जिस आधार पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पुलिस इस गैंग तक पहुंचने में कामयाब रही. फिलहाल सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
मुंबई के कोविड अस्पताल में आग से 10 लोगों की मौत, CM उद्धव ठाकरे ने मृतकों के परिवारों से मांगी माफी