Gang Rape Survivor Wait In Police Van: ओडिशा में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. राज्य के क्योंझार जिले में एक गैंगरेप पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए पुलिस वैन में 12 घंटे तक इंतजार करना पड़ा. एक जगह तो डॉक्टरों ने सिर्फ इसलिए पीड़िता का मेडिकल चेकअप करने से इनकार कर दिया क्योंकि अपराध उनके क्षेत्र में नहीं हुआ था, जबकि दूसरी जगह उसे घंटों इंतजार करना पड़ा.
घटना गुरुवार की है. पुलिस के अनुसार, महिला को गुरुवार सुबह एक पुलिस वैन में अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने यह कहते हुए चेकअप से इनकार कर दिया कि अपराध की जगह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के अधिकार क्षेत्र में आती है.
रात में हुआ प्रारंभिक परीक्षण
इसके बाद महिला के साथ गए पुलिस कर्मी उसे सीएचसी ले गए. सीएचसी में मेडिकल जांच के लिए कोई महिला डॉक्टर नहीं होने के कारण उसे घंटों पुलिस वैन में बैठाए रखा गया. पुलिस महिला को लेकर फिर से अनुमंडलीय अस्पताल लाई तब जाकर गुरुवार की रात करीब साढ़े 9 बजे डॉक्टरों ने उसका प्रारंभिक चेकअप किया. अगले दिन महिला का पूरा परीक्षण कराया गया.
पुलिस ने कहा- जानबूझकर देरी नहीं
इंडियन एक्सप्रेस ने क्योंझर के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी किशोर चंद्र प्रस्टी ने कहा कि वह छुट्टी पर थे और ज्वाइन करने के बाद पुष्टि कर सकूंगा. हालांकि उन्होंने यह बताया कि पॉक्सो एक्ट, 2012 के तहत मामला दर्ज होने पर एक बलात्कार पीड़िता की जांच करने की एक महिला चिकित्सक की आवश्यकता होती है. वहीं, पीड़िता के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि अनुमंडलीय अस्पताल से उसे एक पुलिस स्टेशन में ले गई जो 40 किलोमीटर दूर था. पुलिस सूत्रों ने कहा कि कुछ समन्वय की समस्या के कारण मेडिकल चेकअप की प्रक्रिया में देरी हुई और इसमें जानबूझकर देरी नहीं की गई.
कोई गिरफ्तारी नहीं
गैंगरेप की घटना 18 जनवरी (बुधवार) को हुई. शिकायत के मुताबिक, जब पीड़िता अपने चचेरे भाई के साथ एक रिश्तेदार के धर से लौट रही थी. इस दौरान तीन युवकों ने कथित तौर पर चचेरे भाई के साथ मारपीट करते हुए युवती को उठा लिया और उसके साथ गैंगरेप किया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. शनिवार शाम तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.
यह भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन और विरोध में लामबंदी तेज, भोपाल में संतों की महासभा तो बिहार में बाबा के खिलाफ मोर्चा