Gang War In Udupi: कर्नाटक के उडुपी शहर में दो गुटों के बीच गैंगवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उडुपी शहर के कुंजीबेट्टू रोड पर 18 मई की रात को झगड़ा हो गया था. यहां दो गुटों की कार आपस में टकरा गई थी. इसके बाद इन दोनों गुटों में गैंगवार छिड़ गई. फिलहाल पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.


दि हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक, उडुपी टाउन पुलिस ने 18 मई की रात को हुए गैंगवार में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि चार अभी फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. हालांकि, उडुपी टाउन पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. 


4 लोग अभी चल रहे फरार


उडुपी टाउन पुलिस ने गिरफ्तार हुए आरोपियों के नाम आशिक और रकीब बताए हैं. पुलिस का कहना है कि ये दोनों ही आरोपी काऊप के गरुड़ गैंग से ताल्लुक रखते हैं. हालांकि यह घटना 18 मई को हुई थी, लेकिन घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था. जबकि, घटना में कथित तौर पर शामिल 4 अन्य लोग फरार चल रहे हैं. 






आरोपियों की तलाश में पुलिस दे रही दबिश


पुलिस ने आरोपियों के पास से दो कारें और दो मोटरसाइकिलें, एक तलवार और एक खंजर बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे. बताया जा रहा है कि आपसी किसी बात को लेकर इन लोगों के बीच झगड़ा हुआ था. 


गैंग के बीच धारदार हथियारों से हुई थी मारपीट


सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो क्लिप से पता चल रहा है कि दो कारों के ड्राइवर एक-दूसरे की गाड़ियों को टक्कर मारते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि एक कार ड्राइवर एक शख्स को टक्कर मारते हुए दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही दोनों कारों में से तकरीबन 5 स 6 लोग एक-दूसरे की गाड़ी पर धारदार हथियारों से हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, इस वीडियों के वायरल होने के बाद उडुपी टाउन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर लिया था. फिलहाल, पुलिस आगे की जांच-पड़ताल कर रही है.


ये भी पढ़ें: Rajkot Gaming Zone Fire: PM मोदी ने मृतकों के परिवार को 2-2 लाख की आर्थिक मदद का किया ऐलान