Andhra Pradesh Gangrape Case: आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले से एक खौफनाक मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने आरोप लगाया है कि पिछले एक साल से उसके साथ लगातार कई बार गैंगरेप किया गया और टॉर्चर भी किया. इसके बाद वीडियो बनाकर महिला को ब्लैकमेल भी किया गया. इस मामले में शिकायत के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं.
पुलिस पर भी लगाए आरोप
अनंतपुर जिले के कल्याणदुर्ग मंडल में अकेली रहने वाली महिला ने पुलिस में इसकी शिकायत की है, जिसके बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस मामले में पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं, महिला ने कहा है कि पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की, क्योंकि आरोपी पॉलिटिकल बैकग्राउंड से है. इसकी शिकायत एसपी से करने के बाद उन्होंने पुलिस को आरोपों की जांच के आदेश दिए.
इस दलित महिला ने पुलिस को बताया कि अपने माता-पिता के निधन के बाद वो अकेली रह रही थी, शादी के कुछ ही महीने बाद उसका तलाक हो गया था. जिसकी वजह उसने पति के मानसिक संतुलन खराब होने को बताई है.
क्या है महिला की शिकायत
महिला ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया है कि करीब एक साल पहले राजनीतिक दबदबे वाले पांच स्थानीय लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया और इसे फोन पर रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद उन्होंने महिला को धमकी दी. तभी से ये सभी लोग उसका यौन शोषण कर रहे थे. महिला ने आरोप लगाया कि इस दौरान उसने आत्महत्या की भी कोशिश की.
इसके बाद 10 अगस्त को एक आरोपी ने फिर से उसके साथ रेप करने की कोशिश की, इस दौरान उसने शोर मचा दिया और आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी. महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया, लेकिन कोई मामला दर्ज नहीं किया गया. इसके बाद उसने एसपी से संपर्क किया.
ये मामला सामने आने के बाद कई महिला संगठन भी सामने आए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. इसके बाद अनंतपुर एसपी श्रीनिवास राव ने बताया कि कल्याणदुर्ग ग्रामीण पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें - Nehru Memorial: बदल गया नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम, अब कहलाएगा पीएम संग्रहालय, जानें क्यों लिया गया ये फैसला