गोड्डा, एजेंसी। यहां जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीडीह पंचायत में महर्षि मेंही संतसेवी आश्रम में पांच अपराधियों ने प्रवचन के लिए बाहर से आयी एक युवा साध्वी के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना से व्यथित साध्वी ने जीवन त्यागने की बात कही है. मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गोड्डा के पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य आरोपी दीपक राणा को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में कुछ और लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
दीवार कूद कर घुसे आरोपी
इससे पहले पीड़िता साध्वी ने मीडिया को बताया कि बीती रात लगभग ढाई बजे दीवाल को फांद कर आरोपियों ने आश्रम में प्रवेश किया. आश्रम में उस समय एक पुरुष साधू और चार महिलाएं थीं. साध्वी ने बताया कि अपराधियों ने सभी के साथ मारपीट की और हथियार के बल पर सभी को अलग-अलग कमरे में बंद कर दिया और उसके बाद सामूहिक दुष्कर्म किया. व्यथित साध्वी ने कहा, "इस तरह के कुकृत्य के बाद अब मेरे जीने का कोई अर्थ ही नहीं रह गया है.'
बम से उड़ाने की धमकी
आश्रम में मौजूद पंकज बाबा ने बताया कि रात में आरोपियों ने जब आश्रम में प्रवेश किया तो उनके साथ आये पथवाड़ा के रहने वाले दीपक राणा को वह पहले से जानते थे. उन्होंने उससे सबको छोड़ देने की विनती की लेकिन किसी ने कुछ नहीं सुना और सभी को बम से उड़ा देने की धमकी दी. बाबा ने बताया कि बंद कमरे से ही उन्होंने पड़ोस के लोगों को मोबाइल फोन से सूचना दी लेकिन जब तक लोग वहां पहुंचते तब तक अपराधी घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो चुके थे. बाबा ने बताया कि साध्वी फरवरी माह में प्रवचन के लिए आश्रम आईं थीं लेकिन लॉकडाउन के कारण वह कहीं अन्यत्र जा नहीं सकीं.
हेमंत सोरेन ने दिए कार्रवाई के आदेश
पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने कहा कि पीड़िता को चिकित्सिकीय जांच के लिए भेज दिया गया है. इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शाम को ट्वीट कर निर्देश दिया, 'उपायुक्त गोड्डा और पुलिस अधीक्षक गोड्डा मामले की जांच कर अपराधियों की धरपकड़ करें और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें सूचित किया जाये.' मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ गयी और उसने आश्रम में साध्वी को सुरक्षा प्रदान करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी दीपक राणा का आपराधिक इतिहास रहा है.
भाजपा ने लगाया आरोप
भाजपा ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है और साधू सन्तों का यहां रहना मुहाल हो गया है. भाजपा नेता रमेश पुष्कर ने कहा, 'सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत् प्रकाश नड्डा ने कहा था कि झारखंड में कानून व्यवस्था की स्थिति बुरी तरह चरमरा गयी है और आज ही यह एक बार फिर साबित हो गया है.''
ये भी पढ़ेंः
यूपी: IAS अधिकारी की कोरोना संक्रमण से हुई मौत, 24 अगस्त से अस्पताल में थे भर्ती
यूपीः आगरा में कोरोना के 85 नए मामले आए सामने, 3376 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा