राजस्थान: गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर की CBI जांच की सिफारिश करेगी सरकार
राजस्थान सरकार और सर्व समाज संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों के बीच आज यहां हुई बैठक में यह सहमति बनी है. बैठक में शामिल राजपूत समाज के गिर्राज सिंह लोटवाडा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में यह सहमति बनने के बाद वहां मौजूद लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं.
![राजस्थान: गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर की CBI जांच की सिफारिश करेगी सरकार Gangster Anand Pal Singh Encounter Case Rajasthan Govt To Appeal Cbi Investigation राजस्थान: गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर की CBI जांच की सिफारिश करेगी सरकार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/18171530/anand-pal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जयपुर: राजस्थान सरकार, कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह पुलिस एनकाउंटर और सांवराद में सुरेन्द्र सिंह के मौत मामले में सीबीआई से जांच करवाने की सिफारिश करेगी. राजपूत समाज ने आज इसकी जानकारी दी.
राजस्थान सरकार और सर्व समाज संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों के बीच आज यहां हुई बैठक में यह सहमति बनी है. बैठक में शामिल राजपूत समाज के गिर्राज सिंह लोटवाडा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में यह सहमति बनने के बाद वहां मौजूद लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं. सर्व समाज एवं राजपूत समाज ने अपना आन्दोलन वापस ले लिया है.
सरकार की और से बैठक में गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया, पंचायत राजमंत्री राजेन्द्र राठौड़ और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने सहमति पर हस्ताक्षर किया है. सर्वसमाज की और से बैठक में ग्यारह प्रतिनिधि मौजूद रहे.
लोटवाडा ने कहा कि सरकार ने कहा है कि बीते 24 जून को पुलिस मुठभेड़ में मारे गए आंनदपाल सिंह और सांवराद में 12 जुलाई को हुई हुंकार रैली में सुरेन्द्र सिंह की मौत की जांच सीबीआई से जांच करवाने की सिफारिश करेगी. उन्होंने कहा, ‘‘बातचीत में सरकार ने आश्वासन दिया है कि पुलिस किसी व्यक्ति के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई नहीं करेगी.’’
लोटवाडा ने कहा कि सरकार की तरफ से हमारी मांगे मानने के बाद सर्वसमाज संघर्ष समिति और राजपूत समाज ने अपना आन्दोलन वापस ले लिया है.
गौरतलब है कि पुलिस ने सांवराद में बीते 12 जुलाई को राजपूत समाज की हुंकार रैली में मारे गए शख्स की पहचान हरियाणा के रोहतक निवासी लाल चंद शर्मा के रूप में पहचान की थी लेकिन उसकी पहचान सुरेन्द्र सिंह के रूप में हुई है. सुरेन्द्र सिंह का शव जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल के मुर्दाघर में रखा हुआ है. अन्तिम संस्कार बुधवार मालासर में होगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)