Gangster Ankit Gurjar Death Case: तिहाड़ जेल में बंद इनामी गैंगस्टर अंकित गुर्जर की संदिग्ध मौत के मामले में एक डिप्टी सुपरिटेंडेंट, दो असिसटेंड सुपरिटेंडेंट और एक वार्डन को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. इस मामले में पुलिस ने जेल अधिकारी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. अंकित गुर्जर के परिवार ने जेल प्रशासन पर ही हत्या का आरोप लगाया था. आपको बता दें कि ये एफआईआऱ गैंगस्टर अंकित गुर्जर की संदिग्ध मौत के एक हफ्ते बाद दर्ज की गई है. 


दरअसल अंकित गुर्जर तिहाड़ की जेल नम्बर 3 में बंद था. 4 अगस्त की सुबह उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई. परिवार के मुताबिक उसके शरीर पर चोट के निशान थे. गैंगस्टर अंकित गुर्जर के परिवार ने इसे हत्या का मामला बताया था और आरोप डिप्टी जेलर समेत पांच कर्मचारियों पर लगाया था. अब एक हफ्ते बाद हरिनगर पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया है. जिसमे तिहाड़ के डिप्टी जेलर नरेंद्र मीणा का भी नाम है.


आपको बता दें कि घटना के दिन गैंगस्टर अंकित के साथ 2 कैदी घायल मिले थे. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अंकित के परिवार के मुताबिक उनके पास एक फोन आया था कि अंकित की पिटाई गई है जिसके बाद परिवार तिहाड़ जेल पहुंचा था. अंकित गुर्जर बागपत का रहने वाला था और उसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था गैंगस्टर अंकित पर सवा लाख का इनाम भी था. अब हत्या का मामला दर्ज करने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.


Raj Kundra Case: राज कुंद्रा की जमानत याचिका का क्यों विरोध कर रही है क्राइम ब्रांच | कोर्ट को बताया