Anmol Bishnoi Gang Members Caught: दिल्ली पुलिस ने अनमोल बिश्नोई गैंग से जुड़े तीन बदमाशों को पकड़ा है. इनमें एक नाबालिग है. इनसे एक पिस्टल, 14 जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद की गयी है. तीनों ने खुलासा किया है कि वे उत्तम नगर में एक बिल्डर को धमकाने के लिए आए थे.


बिल्डर के ऑफिस पर जाकर उसे धमकाया था कि अनमोल भाई का फोन आए तो उठाना है. आउटर-नॉर्थ जिले के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि 10 अप्रैल की रात करीब आठ बजे समयपुर बादली एरिया में मुकरबा चौक पर 3 लोग ऑटो से आए. उनकी स्थिति संदिग्ध लगी. पुलिस को देखते ही वे भागने लगे, लेकिन पीकेट स्टाफ ने उन्हें पकड़ लिया.


अनमोल बिश्नोई के कहने पर आए थे तीनों


डीसीपी ने बताया कि इनमें एक की पहचान पानीपत, बेगमपुर गांव निवासी जयवीर के तौर पर हुई. वहीं दूसरा लड़का 15 साल का है. तीसरे की पहचान मनोज सावली के तौर पर की गई, जो उदयपुर का रहने वाला है. इनसे पिस्टल, कारतूस बरामद किए गए. पुलिस का दावा है कि पूछताछ में तीनों ने खुलासा किया कि वे दिल्ली में उतम नगर के राधा कृष्ण बिल्डर को धमकाने के इरादे से आए थे.


उन्हें गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के आदेश दिया था. दोपहर करीब दो बजे ये लोग बिल्डर के ऑफिस पहुंचे. उसे पिस्टल दिखाकर डराया था और कहा था कि अनमोल भाई का फोन आये तो उठाना है. आरोपी मनोज सावली अनमोल बिश्नोई के संपर्क में काली और प्रिंस के जरिए आया था.


इंस्टाग्राम और सिग्नल ऐप के जरिये मिला था काम


मनोज सावली ने पुलिस को बताया कि वो इंस्टाग्राम और सिग्नल ऐप पर काफी सक्रिय है. वो अनमोल बिश्नोई आदि के इंस्टाग्राम पेज को फ़ॉलो करता था और उनसे संपर्क साधता था. काली और प्रिंस नाम के लड़कों ने ऐप के जरिये उससे अनमोल का संपर्क करवाया. ऐप के माध्यम से ही अनमोल बिश्नोई के आदेश पर मनोज सालवी पानीपत पहुंचा, जहां उसे 15 हजार रुपए और हथियार मिले.


इसके बाद आरोपियों ने उत्तम नगर आकर बिल्डर को धमकाया था. इस बाबत बिंदापुर थाने में केस दर्ज किया गया था. आरोपी जयवीर पानीपत हरियाणा का रहने वाला है. उस पर पहले से चार अपराधिक केस दर्ज हैं. वहीं मनोज के खिलाफ भी राजस्थान में आर्म्स एक्ट का एक केस दर्ज मिला है.


ये भी पढ़ें: Delhi Crime News: एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में बहू ने करवाई सास-ससुर की हत्या, आधी रात को ब्वॉयफ्रेंड ने कॉल कर कहा- 'काम हो गया है, नीचे मत उतरना...'