नई दिल्ली: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष सीबीआइ अदालत ने छोटा राजन को फर्जी पासपोर्ट मामले में दोषी करार दिया है. 70 से अधिक मुकदमों में आरोपी छोटा राजन के खिलाफ यह पहला मामला है जिसमें अदालत ने उसे दोषी करार दिया है.


गिरफ्तारी के वक्त छोटा राजन के पास से बरामद फर्जी पासपोर्ट बेंगलुरु स्थित कार्यालय से ही बनाया गया था. राजन का दावा था कि वह लंबे समय से भारतीय जांच एजेंसियों के इशारे पर दाऊद इब्राहिम के खिलाफ काम कर रहा था.


इसी मामले में बेंगलुरु स्थित पासपोर्ट दफ्तर में कार्यरत रहे तीन अधिकारी भी दोषी करार दिए गए है. जिन अन्य तीन लोगों को उनके नाम दत्तात्रेय राहते, दीपक नटवरलाल और ललिता लक्षमण हैं.


पटियाला हाउस कोर्ट मंगलवार को सजा पर सबीआई औऱ बचाव पक्ष की दलीलें सुनेगी.