Dawood Ibrahim in Karachi: कुख्यात माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम अभी भी पाकिस्तान के कराची (Karachi) में है. त्योहारों और अपने परिजनों के विवाह के अवसर पर वह अपने परिवार के लोगों से बात भी करता रहता है. मुंबई में उसके कई परिजन रहते हैं जिनसे उसकी बातचीत होती रहती है. दाऊद इब्राहिम की पत्नी (Dawood Ibrahim Wife) भी अपने परिजनों से बात करती रहती है. कई बार उनकी बातचीत खुफिया एजेंसियों द्वारा रिकॉर्ड भी की गई है.
दाऊद इब्राहिम के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) और एनआईए (NIA) की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले में दाऊद के रिश्तेदारों और उसके सहयोगियों से जो पूछताछ हुई है उसमें बात निकल कर सामने आई है कि दाऊद कराची में है. पाकिस्तान सरकार लगातार इस बात से इनकार करता रहा है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है.
कराची में है दाऊद इब्राहिम
भारत के मोस्ट वांटेड भगोड़ा गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भांजे अलीशाह पारकर ने भारत के इस मामले को मजबूत करते हुए प्रवर्तन निदेशालय के सामने खुलासा किया है कि पड़ोसी देश उन आतंकवादियों को पनाह देता है जिन्होंने सैकड़ों भारतीयों को मार डाला और देश में तबाही मचाई. अलीशाह पारकर ने आगे कहा कि उनका परिवार भी उत्सव के मौकों पर दाऊद की पत्नी को बधाई देता है.
ED के सामने दाऊद के भांजे का अहम खुलासा
पारकर ने वित्तीय जांच एजेंसी को बताया है कि दाऊद इब्राहिम 1986 के आसपास भारत छोड़ चुका था. दाऊद इब्राहिम संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित वैश्विक आतंकी फाइनेंसर भी है. पारकर ने अपने बयान में कहा कि दाऊद इब्राहिम मेरे मामा हैं और वह 1986 तक दक्षिण मुंबई में डंबरवाला इमारत की चौथी मंजिल पर रहते थे. मैंने कई स्रोतों और रिश्तेदारों से सुना है कि दाऊद इब्राहिम कराची में है. भांजे पारकर का कहना है कि जब वह पैदा भी नहीं हुआ था तब वो कराची चले गए थे. कभी-कभी ईद, दीवाली और दूसरे त्योहारों के अवसरों पर मेरे मामा और मामी मेरी पत्नी और बहनों से संपर्क करते हैं.
ये भी पढ़ें: