पटना: बिहार पुलिस की मदद से मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अंडरवर्ल्ड डॉन एजाज़ लकड़ावाला को पटना बस स्टैंड के पास से गिरफ़्तार कर लिया गया है. जक्कनपुर थाना और मुंबई पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत एजाज़ को पकड़ने में कामयाबी मिली है. बताया जाता है कि एजाज़ अंडरवर्ल्ड माफिया दाऊद का गुर्गा है.


मुंबई पुलिस की टीम को मिली थी गुप्त सूचना


एडीजी अमित कुमार के मुताबिक़ मुंबई पुलिस को एजाज़ के पटना में होने की जानकारी मिली थी. जानकारी के आधार पर कल यानि बुधवार को मुंबई पुलिस की टीम पटना आई थी. उन्होंने जक्कनपुर थाना क्षेत्र में एक अपराधी होने की जानकारी पटना पुलिस को दी. मुंबई पुलिस ने डॉन एजाज़ की गिरफ्तारी में पटना पुलिस का सहयोग मांगा. मीठापुर बस स्टैंड से एक अपराधी की गिरफ्तारी हुई. उसका नाम संदीप एजाज लकड़ावाला है. गिरफ्तारी की कार्रवाई पूरी होने के बाद मुंबई पुलिस की टीम लकड़ावाला को अपने साथ ले गई.


आपराधिक मामलों पर जांच ज़ारी


पटना में छिपे होने के मक़सद पर एडीजी ने कहा कि इस तरह का आंकलन अभी पटना पुलिस के पास नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि जो एजेंसी इस मामले का अनुसंधान कर रही है, वो इसके बारे में आपको विस्तार से बताएगी. उन्होंने आगे कहा कि मैं सिर्फ गिरफ्तारी को कंफर्म कर रहा हूं. केस तो निश्चित रूप से होगा, वह एक बड़ा अपराधी निश्चित रूप से है, वांछित भी है तभी उसे पकड़ा गया है. फिलहाल किस मामले में आरोपित किस तरह का अपराधी है और उसका बैकग्राउंड क्या है, ये सिर्फ मुंबई पुलिस ही आपको बता पाएगी. हमलोगों से सिर्फ सहयोग मांगा गया था, सिर्फ गिरफ्तारी में सहयोग किया है.


एडीजी ने साफ़ किया कि पटना में 26 जनवरी को लेकर गतिविधि नहीं थी. इस तरह की कोई जानकारी नहीं है. पुलिस के पास एजाज़ पर कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं जिसे लेकर जांच चल रही है. बहरहाल डॉन एजाज़ को 21 जनवरी तक रिमांड पर भेज दिया गया है.