Jalandhar Court: सिद्धू मूसेवाल हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को मोगा से ट्रांजिट रिमांड पर आज (21 अक्टूबर) जालंधर कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान कोर्ट ने बिश्नोई का 31 अक्तूबर तक जालंधर पुलिस को रिमांड दिया है. पुलिस ने एक किलो हैरोइन के साथ दीपक कुमार नाम के एक तस्कर को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से एक पिस्तौल भी बरामद की थी. जब उससे मामले में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने पिस्तौल लॉरेंस बिश्नोई से खरीदी थी.
लॉरेंस बिश्नोई को जालंधर पुलिस ने 10 दिनों के लिए हिरासत में लिया है. हथियार सप्लाई मामले को लेकर इस दौरान कई खुलासे होने की उम्मीद है. गैंगस्टर की पेशी के दौरान जालंधर पुलिस पूरी अलर्ट थी और सुरक्षा को लेकर सभी तरह की तैयारी की गई थी. इससे पहले 2 अप्रैल 2022 को गांव माडी मुस्तफा में बिश्नोई के कट्टर दुश्मन दविंदर बंबिहा गिरोह के गैंगस्टर हरजीत पेंटा की हत्या मामले में बाघापुराना पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पुलिस रिमांड पर लिया था. अब एक बार फिर उसे 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
हरजीत पेंटा की हत्या मामला
मामले में 2 अप्रैल को बाघापुराना थाने में आईपीसी की धारा 302/307/120-बी और आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. मोगा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पेंटा की हत्या जेल के अंदर बंबिहा समूह और बिश्नोई समूह के सदस्यों के बीच सामूहिक प्रतिद्वंद्विता का परिणाम थी. उन्होंने कहा कि बिश्नोई को मामले में एक आरोपी के रूप में नामित किया गया था.
अगस्त में पुलिस रिमांड पर था बिश्नोई
मोगा के डिप्टी मेयर अशोक धमीजा के भाई सुनील धमीजा पर जानलेवा हमला कराने के आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को अगस्त में भी मोगा पुलिस मलोट से प्रोडक्शन वारंट पर लाई थी. मेडिकल कराने के बाद लॉरेंस को मुख्य न्यायिक अधिकारी प्रीत सुखीजा की कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे 10 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया गया था.
ये भी पढ़ें:
Firecrackers Rules: दिवाली के दिन नहीं जाना चाहते हैं जेल तो जान लें पटाखों को लेकर ये नियम, कहीं आपके राज्य में पाबंदी तो नहीं