Gangster Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सोमवार (10 जुलाई) की देर रात बठिंडा जेल से फरीदकोट के गुरु गोविंद सिंह मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जानकारी के अनुसार, बिश्नोई के पेट में इंफेक्शन की बात सामने आई है. लॉरेंस बिश्नोई के वकीलों ने दावा किया है कि बिश्नोई को बुखार भी है.
वकीलों के मुताबिक 4 जुलाई से बिश्नोई सावन के उपवास पर था. इस दौरान ज्वाइंडिंस की शिकायत हुई जिससे तबीयत बिगड़ गई. गैंगस्टर को जेल से अस्पताल ले जाने तक पुलिस का कड़ा पहरा रहा. जानकारी के अनुसार, अभी स्पेशल वार्ड में डॉक्टरों को निगरानी में है.
बुखार नहीं उतर रहा था तो पहुंचा जेल
गैंगस्टर के वकीलों ने दावा किया है कि लॉरेंस बिश्नोई को बीते कुछ दिनों से लगातार बुखार बना हुआ था. दवाई खाने के बावजूद भी कोई असर नहीं हुआ. इसी बीच उसे पेट में इंफेक्शन की शिकायत हो गई. गैंगस्टर के वकीलों की मानें तो उसे पीलिया भी हो गया है. तबीयत ज्यादा बिगड़े की वजह से उसे फरीदकोट के मेडिकल अस्पताल ले जाया गया. जेल से अस्पताल तक पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रही.
हिट लिस्ट में शामिल हैं सलमान खान
लॉरेंस बिश्नोई, उस बिश्नोई समाज से आता है, जो काले हिरण को बच्चों की तरह रखते और पूजते हैं. गौरतलब है कि सलमान खान पर काले हिरण के शिकार का मामला चल रहा है, जिसकी वजह से बॉलीवुड अभिनेता गैंगस्टर के निशाने पर है. एनआईए ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस से पूछताछ की थी. इसमें बताया गया था कि बिश्नोई की हिट लिस्ट में सलमान खान का नाम सबसे टॉप पर है. उसके गुर्गों की ओर से सलमान खान को धमकियां मिलती रही है. हाल ही में सलमान खान की सिक्योरिटी इसी वजह से बढ़ा दी गई है.
जेल में बैठ कर चलाता है साम्राज्य
लॉरेंस बिश्नोई का गैंग दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी और झारखंड में भी सक्रिय है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में फिलहाल लॉरेंस पंजाब पुलिस की रिमांड पर है. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने रिमांड खत्म होने पर गैंगस्टर को दिल्ली की जेल में शिफ्ट न करने की मांग की है. प्रशासन का कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई की जान को खतरा हो सकता है.
ये भी पढ़ें: