लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करेगी NIA, पटियाला हाउस कोर्ट ने दी 7 दिनों की रिमांड
Lawrence Bishnoi In NIA Remand: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से एनआईए अगले सात दिनों तक पूछताछ करेगी. पटियाला हाउस कोर्ट ने रिमांड को मंजूरी दी है.
Lawrence Bishnoi In NIA Remand: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 7 दिनों की एनआईए की रिमांड में भेज दिया है. बिश्नोई इस समय पंजाब की बठिंडा जेल में बंद है. कोर्ट ने एनआईए से रिमांड की अवधि खत्म होने पर कोर्ट में सबूत जमा करने को कहा है.
लॉरेंस बिश्नोई को मंगलवार (18 अप्रैल) को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था. यहां राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उसकी 7 दिनों की रिमांड की मांग की, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया.
अतीक हत्याकांड में हो सकती है पूछताछ
मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई से एनआईए अतीक अहमद हत्याकांड में पूछताछ कर सकती है. बिश्नोई से अतीक अहमद की हत्या में प्रयुक्त हथियार को लेकर पूछताछ हो सकती है.
अतीक अहमद की हत्या में तुर्की में बनी जिगाना पिस्टल का इस्तेमाल हुआ था. यह ऑटोमैटिक पिस्टल भारत में प्रतिबंधित है. इसे पाकिस्तान के रास्ते तस्करी के जरिए भारत के पंजाब में पहुंचाया जाता है. पंजाब में बिश्नोई का नेटवर्क बहुत मजबूत है. भारत में यह अवैध तरीके से 6 से 8 लाख रुपये की बीच मिलती है.
यह वही पिस्टल है, जिससे पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी. सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम आया था.
बिश्नोई के फैन थे अतीक के हत्यारे
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की बीती 15 अप्रैल की रात प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने तीनों हमलावरों को पकड़ लिया था. सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में तीनों हमलावरों ने बताया कि वे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से बहुत प्रभावित थे और उसकी तरह फेमस होना चाहते थे.
यह भी पढ़ें