नई दिल्ली: पंजाब के गैंगस्टर सुख भखारीवाल को दुबई में हिरासत में लिया गया है. भखारीवाल शौर्य चक्र विजेता बलविंदर संधू की हत्या का मास्टरमाइंड है. वहीं अब माना जा रहा है कि सुख भखारीवाल को जल्द ही भारत लाया जा सकता है. दुबई पुलिस ने भखारीवाल को हिरासत में लिया है.
दरअसल, एक दिन पहले ही दिल्ली पुलिस ने पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इन पांच आतंकियों में से दो आतंकी पंजाब के भी थे. वहीं इनसे पूछताछ के बाद मिली जानकारी के बाद सुख भखारीवाल को हिरासत में लिए जाने की कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि पंजाब के आतंकियों से मिली जानकारी के बाद दुबई पुलिस ने संपर्क किया गया और सुख भखारीवाल को हिरासत में लेने को कहा गया.
वहीं पंजाब एसटीएफ का कुछ महीने पहले अमृतसर के पास जंडयाला में ड्रग स्मगलर्स से एंकाउंटर हुआ था. मौके पर पकड़ा गया एक स्मगलर गैंगस्टर सुख भखारीवाल का गुर्गा था. उसके फोन से कई ऐसे मैसेज एसटीएफ को मिले थे, जिनसे पता चला था कि सुख भखारीवाल के तार पाकिस्तान में बैठे मोस्ट वांटेड आतंकवादी KZF चीफ रणजीत नीटा से जुड़े हैं. वहीं अब भखारीवाल को हिरासत में लेने के बाद पंजाब पुलिस भी मामले में एक्टिव है.
दिल्ली में आतंकियों को किया था गिरफ्तार
बता दें कि एक दिन पहले ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की शकरपुर इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई है. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नार्को टेररिज्म के आरोप में पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इनमें दो आतंकी पंजाब और तीन आतंकी कश्मीर से हैं. वहीं गिरफ्तार दोनों पंजाबियों में एक का नाम गुरजीत सिंह है जबकि दूसरे का नाम सुखदीप है.
यह भी पढ़ें:
दिल्ली: नार्को टेररिज्म के आरोप में पांच आतंकी गिरफ्तार, हथियार और दस्तावेज बरामद
दिल्ली से खालिस्तान और हिजबुल के 5 आतंकी गिरफ्तार, करना चाहते थे टारगेट किलिंग