Gangster Tillu Murder: दिल्ली के तिहाड़ जेल में मंगलवार 2 नई को गैंगवार हुआ. यहां 2 कैदी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू को मृत घोषित कर दिया गया. मामले में अब एक नया मोड़ आया है. फेसबुक पर गोल्डी बराड़ के नाम से बने अकाउंट पर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या को लेकर एक पोस्ट किया गया है. जिसमें उसकी हत्या की बात कबूल करते हुए उसकी जान लेने की वजह भी बताई है.


टिल्लू ताजपुरिया की हत्या को लेकर पोस्ट में लिखा है, 'ओम् सत श्री अकाल राम राम सब भाईयों को, आज जो तिहाड़ जेल दिल्ली में टिल्लू ताजपुरिया का कत्ल हुआ है वो कत्ल हमारे भाई योगेश टुंडा और भाई दीपक ने किया है. इस टिल्लू ने हमारे भाई जतिंदर गोगी की हत्या करवाई थी और आज उस हत्या का हमने बदला ले लिया.'


पोस्ट में बताए टिल्लू की हत्यारों के नाम
पोस्ट में आगे लिखा है, 'जो फेसबुक पर पोस्ट डाल कर बदमाश बनते हैं उन सभी को बताना चाहता हूं कि फेसबुक से कोई बदमाश नहीं बनता. अपने भाईयों के लिए मरना और मारना पड़ता है. एक और बात उन सबके लिए जो हमारे दुश्मनों की मदद कर रहे हैं अपने दिल और दिमाग से ये बात निकल देना कि तुम बच जाओगे. सब से जल्दी मुलाकात होगी ओम.'


पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई, काला जात्री, गोल्डी ब्रार, जतेंदर गोगी के नाम लिखे हैं.


'कुत्ते जिंदा रहेंगे उनका भी नंबर जल्दी आएगा'
पोस्ट में आगे लिखा है, 'आज जो टिल्लू ताजपुरिया का मर्डर हुआ है तिहाड़ जेल दिल्ली में वो हमारे भाई योगेश टुंडा और दीपक तीतर ने किया है. उन्होंने सारे भाईयों का सर ऊंचा कर दिया वड्डे भाई गोगी का बदला लेकर और भी जो कुत्ते जिंदा रहेंगे उनका भी नंबर जल्दी आएगा. जिस किसी का भी हाथ है हमारे किसी भाई के नुक्सान में उसे कुत्ते की मौत मारेंगे.'


बता दें कि तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी जॉन में 4 कैदियों के बीच झगड़ा हुआ था. इस झगड़े में नुकीली चीज से ​गैंगस्टर टिल्लू पर हमला किया गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई. 


ये भी पढ़ें: Odisha OBC Survey: ओडिशा में पिछड़ी जातियों का पहला सर्वेक्षण शुरू, BJP नेता ने पूछा- 'ये कैसा सर्वे हो रहा...'