Tillu Tajpuriya Murder Case: टिल्लू ताजपुरिया हत्या मामले में तिहाड़ जेल के 7 कर्मियों पर एक्शन, वीडियो आने के बाद हुई कार्रवाई
Tillu Tajpuriya Murder: टिल्लू ताजपुरिया हत्या मामले में तिहाड़ जेल के 7 कर्मियों को सस्पेंड किया गया है. वहीं, तमिलनाडु स्पेशल पुलिस फोर्स के जवानों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहा गया है.
Gangster Tillu Tajpuriya Murder: गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद मामले में शुक्रवार (5 मई) को तिहाड़ जेल के सात कर्मियों को निलंबित कर दिया गया. दिल्ली कारागार विभाग ने ये कार्रवाई की है. जेल अधिकारियों ने बताया कि निलंबित किए गए सात लोगों में 3 सहायक अधीक्षक और चार वार्डन शामिल हैं. वहीं, दो अन्य के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है.
वहीं, डीजी ने तमिलनाडु स्पेशल पुलिस फोर्स के जवानों के कमांडेंट से बात की है. तमिलनाडु स्पेशल पुलिस फोर्स के जवान उस वक्त वहां मौजूद थे. कमांडेंट को उन जवानों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के लिए कहा गया है.
#UPDATE | Gangster Tillu Tajpuriya murder | A total of 7 personnel of Tihar jail - including 3 Assistant Superintendents and 4 wardens - suspended and departmental inquiry initiated against 2 others. DG has spoken to the Commandant of the jawans of Tamil Nadu Special Police…
— ANI (@ANI) May 5, 2023
गोगी गैंग के गुर्गे ने किया था जेल में हमला
ताजपुरिया को कथित तौर पर प्रतिद्वंद्वी गोगी गैंग के चार सदस्यों- दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टुंडा, राजेश और रियाज खान ने मंगलवार (2 मई) सुबह मार डाला था. आरोपियों ने उस पर '92 बार' देसी हथियारों से वार किया.
नौ जेल कर्मियों की ओर से चूक पाई गई- अधिकारी
जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्होंने घटना की विभागीय जांच की. उन्होंने कहा, ‘‘रिपोर्ट शुक्रवार को मिली और नौ जेल कर्मियों की ओर से चूक पाई गई है. उनमें से सात- तीन सहायक अधीक्षक और चार वार्डन को निलंबित कर दिया गया है. हमने तमिलनाडु विशेष पुलिस बल के अधिकारियों के साथ बैठक की थी और उन्होंने भी अपने कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने पर सहमति जताई है.
पुलिसवालों की मौजूदगी में भी हुआ था हमला
#WATCH | Delhi | A second CCTV video emerges from Tihar Jail's Central Gallery wherein a few people can be seen bringing gangster Tillu Tajpuriya's body out. The visuals later show two other people stabbing the body and hitting it in the presence of Police personnel. pic.twitter.com/FyE09M95C7
— ANI (@ANI) May 5, 2023
तमिलनाडु विशेष पुलिस जेल परिसर में सुरक्षा उपलब्ध कराती है. सोशल मीडिया पर तिहाड़ जेल का एक ताजा सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें कथित तौर पर दिखाया गया है कि गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर सुरक्षाकर्मियों के सामने उस वक्त भी हमला किया गया था, जब वे उसे चार कैदियों की ओर से चाकू मारने के बाद ले जा रहे थे.
यह भी पढ़ें- Watch: टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में हुई हत्या का एक और दिल दहलाने वाला CCTV फुटेज, पुलिस बनी रही तमाशबीन