Gangster Tillu Tajpuriya Murder: गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद मामले में शुक्रवार (5 मई) को तिहाड़ जेल के सात कर्मियों को निलंबित कर दिया गया. दिल्ली कारागार विभाग ने ये कार्रवाई की है. जेल अधिकारियों ने बताया कि निलंबित किए गए सात लोगों में 3 सहायक अधीक्षक और चार वार्डन शामिल हैं. वहीं, दो अन्य के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है.  


वहीं, डीजी ने तमिलनाडु स्पेशल पुलिस फोर्स के जवानों के कमांडेंट से बात की है. तमिलनाडु स्पेशल पुलिस फोर्स के जवान उस वक्त वहां मौजूद थे. कमांडेंट को उन जवानों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के लिए कहा गया है.



गोगी गैंग के गुर्गे ने किया था जेल में हमला


ताजपुरिया को कथित तौर पर प्रतिद्वंद्वी गोगी गैंग के चार सदस्यों- दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टुंडा, राजेश और रियाज खान ने मंगलवार (2 मई) सुबह मार डाला था. आरोपियों ने उस पर '92 बार' देसी हथियारों से वार किया. 


नौ जेल कर्मियों की ओर से चूक पाई गई- अधिकारी


जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्होंने घटना की विभागीय जांच की. उन्होंने कहा, ‘‘रिपोर्ट शुक्रवार को मिली और नौ जेल कर्मियों की ओर से चूक पाई गई है. उनमें से सात- तीन सहायक अधीक्षक और चार वार्डन को निलंबित कर दिया गया है. हमने तमिलनाडु विशेष पुलिस बल के अधिकारियों के साथ बैठक की थी और उन्होंने भी अपने कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने पर सहमति जताई है.


पुलिसवालों की मौजूदगी में भी हुआ था हमला






तमिलनाडु विशेष पुलिस जेल परिसर में सुरक्षा उपलब्ध कराती है. सोशल मीडिया पर तिहाड़ जेल का एक ताजा सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें कथित तौर पर दिखाया गया है कि गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर सुरक्षाकर्मियों के सामने उस वक्त भी हमला किया गया था, जब वे उसे चार कैदियों की ओर से चाकू मारने के बाद ले जा रहे थे. 


यह भी पढ़ें- Watch: टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में हुई हत्या का एक और दिल दहलाने वाला CCTV फुटेज, पुलिस बनी रही तमाशबीन